scriptSocial media influencer Kili Paul danced in Chhattisgarhi song Mohini | Kili Paul Dance On Mohini Song: छत्तीसगढ़ी गीत मोहनी में थिरके सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किलि पॉल, जमकर वायरल हो रहा वीडियो | Patrika News

Kili Paul Dance On Mohini Song: छत्तीसगढ़ी गीत मोहनी में थिरके सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किलि पॉल, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

locationरायपुरPublished: Jan 13, 2023 01:36:50 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

Social media influencer Kili Paul danced in Chhattisgarhi song Mohini: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो छत्तीसगढ़ में खासकर के वायरल हो रहा है, कारण यह है की इस वीडियो में जो गाना इस्तेमाल किया गया है वह छत्तीसगढ़ी गाना है. छत्तीसगढ़ी "मोहनी" गीत पर (influencer )विदेश के काफी ज्यादा फेमस किलि पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल थिरकते नजर आ रहे है. इस वीडियो को लोगो द्वारा बहुत ज्यादा प्यार दिया जा रहा है.

photo_6199431550135808758_y.jpg

Social media influencer Kili Paul danced in Chhattisgarhi song Mohini: तंजानिया के किली पॉल सोशल मीडिया स्टार के तौर पर जाने जाते हैं. उनका हर डांस वीडियो बहुत पसंद किया जाता है और बहुत तेजी से वायरल भी होता है. बीते दिन किली ने एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसकी अब हर जगह तारीफ हो रही है. KILI PAUL ने अपनी बहन नीमा पॉल के साथ छत्तीसगढ़ी गाने “मोहिनी” पर डांस कर वीडियो शेयर किया है, और लिखा- Chhattisgarh song, Love this song. यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग उनके इस वीडियो के बाद उन्हें और भी पसंद कर रहे हैं.

कौन है किलि पॉल
बता दें कि किली पॉल और नीमा पॉल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (social media influencer) हैं और काफी पॉपुलर हैं. उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. भाई-बहन की ये जोड़ी तंजानिया की रहने वाली हैं. दोनों ने बॉलीवुड गानों पर डांस और लिपसिंक करके पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. उनका यह नया ट्रेंडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसे देख किली पॉल के ज्यादातर छत्तीसगढ़िया फैंस उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं. किली और नीमा पॉल जबरदस्त एक्टिंग करते दिखाई देते हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.