script‘कुछ फर्ज भी हमाराÓ टीम जरूरतमंदों को घर तक पहुंचा रही राशन सामग्री | 'Some duty is also our team providing ration material to needy at home | Patrika News

‘कुछ फर्ज भी हमाराÓ टीम जरूरतमंदों को घर तक पहुंचा रही राशन सामग्री

locationरायपुरPublished: Apr 07, 2020 06:15:18 pm

बिना सरकारी मदद के पांच दोस्त कोरोना के प्रभावितों की कर रहे हैं मदद

'कुछ फर्ज भी हमाराÓ टीम जरूरतमंदों को घर तक पहुंचा रही राशन सामग्री

‘कुछ फर्ज भी हमाराÓ की टीम पूरे जज्बे के साथ गरीबों और मजदूरों के घरों तक राशन सामग्री पहुंचा रही है।

रायपुर. लॉकडाउन के दौरान गरीबों और मजदूरों को आर्थिक समस्या सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे लोगों की मदद के लिए कुछ फर्ज भी हमारा की टीम पूरे जज्बे के साथ जुटी हुई है। इस टीम के पांच दोस्त मानवता की सेवा में लगे हुए हैं। वे गरीबों और मजदूरों के घरों तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं। बिना किसी सरकारी मदद के संस्था यह जिम्मेदारी निभा रही हैं। लॉकडाउन शुरू होते ही संगठन के लोगों आपस में चंदाकर निशुल्क तीन दिन का राशन सामग्री गरीबों को दे रहे हैं। कुछ फर्ज भी हमारा टीम के नितिन सिंह राजपूत, स्मारिका राजपूत, रजत अग्रवाल, अमित राजपूत, राजन सिंह, उर्वशी वैष्णव, विनीत अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, नीतू परिहार, राम कोशरे, रितेश जालान, अभय नायडू प्रतिदिन गरीबों की मदद कर रहे हैं।
सुरक्षा का रखते हैं ध्यान
कोरोना महामारी से बचने टीम के सभी सदस्य सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं। राशन सामग्री बांटते समय सदस्य विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंड वाले सेफ्टी किट पहने रहते हैं।
अब तक 494 पैकेट बांटे चुके
टीम के नितिन सिंह राजपूत और स्मारिका राजपूत के अनुसार कुछ फर्ज है भी हमारा ग्रुप का उद्देश्य गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करना है। कोरोना वायरस के उत्पन्न संकट के समय में पिछलेदस दिन से हम राशन सामग्री के 494 पैकेट गरीबों तक पहुंचा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख रुपए से अधिक राशि टीम के सदस्य आपस में एकत्रित कर खर्च कर चुकी है। शासन से किसी भी तरह की मदद नहीं मांगी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो