रायपुर

बेटा बना डॉक्टर तो लगा मेरा सपना हो गया पूरा

 बच्चों की खुशी में अपने ख्वाब को पूरा होते देखा इन्होंने

रायपुरApr 03, 2018 / 01:25 pm

Tabir Hussain

ताबीर हुसैन @रायपुर. हर पैरेंट्स का सपना होता है कि उनके बच्चे उनसे आगे बढ़ें। जो वे नहीं कर पाएं उनकी औलाद उसे पूरा करे। और जब एेसा हो जाए तो उनकी खुशी का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। एेसा ही नजारा मेडिकल काम्पलेक्स के ऑडिटोरियम में सोमवार को देखा गया। यहां आयोजित कॉन्वोकेशन में बेच 2012 के पासआउट स्टूडेंट्स को एमबीबीएस की डिग्री बांटी गई गाउन के साथ। इस मौके के गवाह उनके पैरेंट्स भी बने। भावी डॉक्टर्स के चेहरे खुशी से दमक रहे थे वहीं मां-बाप भावुक हो गए। उनकी आंखें छलछला गईं। कार्यक्रम के बाद हमने कुछ पैरेंट्स से बात कर उनकी फीलींग जानी।

अब मुझे कोई अफसोस नहीं रहा
बिलासपुर के राधेश्याम सोनी ने रुंधे गले से बताया कि वे बचपन से डॉक्टर बनना चाहते थे। 12 साल तक ड्रेसर भी रहे। कुछ एेसी परिस्थितियां बनीं कि कार्य क्षेत्र ही बदलना पड़ा। आज जब बेटे सागर ने डॉक्टर की पढ़ाई पूरी कर ली तो लगा मेरा ख्वाब पूरा हुआ।

मेरे लिए आज का दिन सबसे बड़ा
अंबिकापुर से आईं निर्मला बड़ा ने कहा कि आज का दिन सबसे बड़ा है क्योंकि मेरा बेटा रवि डॉक्टर बन गया। हम सब के लिए गर्व का पल है। रवि ने सिर्फ खुद के ड्रीम को नहीं बल्कि पूरी फैमिली के सपने को पूरा किया है।

Medical collage raipur

प्राउड फील कर रहे
धमतरी से आए आरएल देव और यामिनी देव ने कहा कि हम बहुत प्राउड फील कर रहे हैं कि हम एक डॉक्टर बेटी के पैरेंट्स हैं। देव कहते हैं मेरा भी सपना था कि डॉक्टर बनूं। लेकिन तकदीर को कुछ और मंजूर था। तृप्ति ने जो खुशी दी है उससे मेरा अब तक का मलाल भी खत्म हो गया।

Medical collage raipur

बेटियों को मौका दीजिए, गर्व की बात
बिलासपुर से पहुंचीं अरुणा सिंह ने कहा, बेटी रूपाली डॉक्टर बन गई। ये मेरे लिए ही नहीं पूरी महिला शक्ति के लिए गर्व की बात है। हमें बेटियोंं को उनकी पसंद के सबजेक्ट चूज करने की आजादी देनी चाहिए।

Medical collage raipur

इनकी चार बेटियां, अब चारों हैं डाक्टर
बिलासपुर से आए अशोक लाल कुमार-दुशील सिंह की चार बेटियां हैं। यहां पढऩे वाली दिव्याश्री भी डॉक्टर बन गई। दंपती ने बताया कि अब हमारी चारों बेटियां डॉक्टर बन गईं हैं। अशोक ने कहा, मैं डॉक्टर बनना चाहता था, किसी वजह से नहीं बन पाया। अब बच्चों को डॉक्टर बनता देख बहुत खुशी हो रही है।

Medical collage raipur

आज का यह पल हमेशा रहेगा यादगार
भिलाई की शगुफ्ता और भाटापारा की रीतु ने बताया गाउन पहनकर डिग्री लेने का जो पल था वो हमेशा यादगार रहेगा। जब आए थे तो थोड़ा डर और एक्साइटमेंट था। आज जब डॉक्टर बन गए तो बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। ये खुशी लंबे वक्त तक साथ रहेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.