बाप की भी हत्या करना चाह रहा था वहशी, नाबालिग की सूझबूझ से बची जान
- रामकुंड में हलवाई की हत्या का मामला .

रायपुर। रामकुंड में अपने किराएदार की हत्या करने वाला वहशी परमानंद मरकाम अपने पिता की भी हत्या करने के फिराक में था, लेकिन नाबालिग लड़की की सूझबूझ के चलते एेसा नहीं हो पाया। और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
परमानंद मरकाम के घर शिव धु्रव अपनी बेटी के साथ किराए से रहता था। परमानंद लगातार उस पर मकान का किराया बढ़ाने के लिए दबाव बना रहा था। सोमवार को भी उसने शिव से किराया बढ़ाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। और परमानंद ने पटिया से शिव के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे शिव की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता की भी हत्या करना चाह रहा था आरोपी
मोहल्ले वालों के मुताबिक शिव की हत्या के बाद आरोपी परमानंद अपने पिता को भी ढूंढने लगा और उस पर हमला करना चाह रहा था। इस बीच उसके घर में रहने वाली १२ वर्षीया नाबालिग ने उसे धोखे से एक कमरे में भेजा और बाहर से कुंडी लगा दी। इससे परमानंद एक कमरे में बंद हो गया। इसके बाद नाबालिग ने आसपास के मोहल्ले वालों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज