scriptSong penned by choreographer gets 52 million views | कोरियोग्राफर के लिखे गीत को मिले 52 मिलियन व्यू | Patrika News

कोरियोग्राफर के लिखे गीत को मिले 52 मिलियन व्यू

locationरायपुरPublished: May 29, 2023 11:31:19 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

पद्मश्री मदन चौहान और फिल्मकार सतीश जैन एल्बम सोन के नथनी के कलाकारों को सम्मानित किया

कोरियोग्राफर के लिखे गीत को मिले 52 मिलियन व्यू
सम्मान समारोह में शामिल सोन के नथनी के प्रोड्यूसर, लेखक, हीरो-हीरोइन और सिंगर।
रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी करने वाले एक युवा चंदनदीप ने ऐसा गीत लिखा है जिसे लगभग 52 मिलियन व्यू मिले हैं। मेकर्स ने इस अचीवमेंट पर उन सभी कलाकारों का सम्मान किया जिन्होंने इस एल्बम में अपना योगदान दिया। संभवत: पहली बार किसी एल्बम के हिट होने पर सेलिब्रेशन किया गया है। यह एल्बम पिछले साल दिसंबर में क्रिएटिव विजन यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और 158 दिन में लगभग 52 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। बतौर अतिथि पद्मश्री मदन चौहान और फिल्मकार सतीश जैन ने शिरकत की। अतिथियों ने सभी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। केक कटिंग सेलिब्रेशन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.