रायपुरPublished: Dec 04, 2022 05:22:38 pm
CG Desk
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सौम्या चौरसिया को बचाने के लिए सरकार क्यों ताकत झोंकेगी. वे प्रशासन की अंग है तो प्रशासन अपने स्तर पर देखेगा. सरकार उनकी ओर से क्यों लड़ेगी. वे खुद अपने लिए लड़ेंगी.
रायपुर . मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ED की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सौम्या चौरसिया को बचाने के लिए सरकार क्यों ताकत झोंकेगी. वे प्रशासन की अंग है तो प्रशासन अपने स्तर पर देखेगा. सरकार उनकी ओर से क्यों लड़ेगी. वे खुद अपने लिए लड़ेंगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने ED के एक्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि, ED भाजपा से जुड़े लोगों के संदर्भ में जांच क्यों नहीं करती. क्या कोई मानेगा कि भाजपा के लोग भ्रष्टाचार से जुड़े नहीं हो सकते? तो सिर्फ विपक्ष की ही जांच क्यों होती है? ED जैसी संवैधानिक संस्था वहां कार्रवाई क्यों नहीं करती? उन्होंने कहा कि ऐसे दो चीज है, एक द्वेष भावना से करना और दूसरी गलती होना. अगर गलती कहीं है तो कार्रवाई होनी चाहिए और अगर द्वेष भावना से हो रहा है तो कार्रवाई नहीं होना चाहिए. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ईडी के दम पर राजनीतिक फेरबदल करने का बीजेपी प्रयास कर रही है और कई बार सफल भी हुई है.