रायपुर

देश में पहली बार विधानसभा का एेसा विशेष सत्र, जहां दो दिनों तक महात्मा गांधी पर होगी बात

Gandhi Jayanti in Hindi: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुलाई गई दो दिन की बैठकों में केवल गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होनी है।

रायपुरOct 02, 2019 / 08:53 am

Akanksha Agrawal

देश में पहली बार विधानसभा का एेसा विशेष सत्र, जहां दो दिनों तक महात्मा गांधी पर होगी बात

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को शुरू हो रहा है। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुलाई गई दो दिन की बैठकों में केवल गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा होनी है।

विधानसभा के सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े का कहना है, अभी तक देश के किसी राज्य की विधानसभा में महात्मा गांधी पर बात करने के लिए सत्र नहीं बुलाया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा ऐसा करने वाली पहली विधायिका है। केंद्र में गांधी को रखने की वजह से पुरूष विधायक स्थानीय कुर्ता-पयजामा और महिला विधायक साड़ी पहनकर आएंगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन साढ़े तीन घंटे की चर्चा प्रस्तावित है। दूसरे दिन ढाई घंटे चर्चा होगी।

विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी, कबीर गायक भारती बंधु का गायन, टीकम जोशी का नाट्य मंचन, खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी दास और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक अर्पूवानंद का व्याख्यान और प्रसिद्ध पंडवानी गायिका डॉ तीजन बाई की प्रस्तुति भी होनी है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मंगलवार को तैयारियों का जायजा लिया।

Home / Raipur / देश में पहली बार विधानसभा का एेसा विशेष सत्र, जहां दो दिनों तक महात्मा गांधी पर होगी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.