रायपुर

खेल मंत्री उमेश पटेल समेत प्रदेश में 2114 संक्रमित, 1801 स्वस्थ, 11 की मौत

खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री (Minister of Sports and Higher Education) उमेश पटेल संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं, उन्होंने खुद रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि उनके संपर्क में जितने भी लोग आए हैं, वे क्वारंटाइन हो जाएं।

रायपुरOct 12, 2020 / 08:27 am

Bhawna Chaudhary

Corona: गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या डेढ़ लाख पार

रायपुर. प्रदेश में पहली बार किसी मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री ((Minister of Sports and Higher Education) ) उमेश पटेल संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं, उन्होंने खुद रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि उनके संपर्क में जितने भी लोग आए हैं, वे क्वारंटाइन हो जाएं।

उधर, शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी संक्रमित पाए गए थे। मगर, जब तक रिपोर्ट आती वे दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके थे। उनके संपर्क में आए कई मंत्री, नेता व पार्टी कार्यकर्ता थे। स्वास्थ्य विभाग सभी की सेहत पर नजर रखे हुए है।

उधर, रविवार को प्रदेश में 2114 मरीजों में कोरोना की पहचान हुई। इनमें सर्वाधिक मरीज रायपुर, दुर्ग, जांजगीर चांपा व बिलासपुर से रिपोर्ट हुए। बीते 24 घंटे में इलाज के दौरान 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिलों ने बीते दिनों हुई 7 और मौतों की जानकारी भेजी।

कोरोना की जहां हो रही थी जांच, वहां दी शादी की अनुमति, सैकड़ों की जिंदगी खतरें में

Home / Raipur / खेल मंत्री उमेश पटेल समेत प्रदेश में 2114 संक्रमित, 1801 स्वस्थ, 11 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.