sports news: रायपुर के ऑटो ड्राइवर की बेटी गंगा एशियाड में दिखाएगी दम
रायपुरPublished: Jul 25, 2023 01:34:02 am
छत्तीसगढ़ की महिला सॉफ्टबॉल खिलाड़ी गंगा सोना आर्थिक परेशानियों के बावजूद अपने बुलंद हौसले की बदौलत चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स खेलने जा रही है।
एशियन गेम्स: पहली बार खेलने जा रही भारतीय महिला सॉफ्टबॉल की 16 सदस्यीय टीम में बनाई जगह रायपुर. छत्तीसगढ़ की महिला सॉफ्टबॉल खिलाड़ी गंगा सोना आर्थिक परेशानियों के बावजूद अपने बुलंद हौसले की बदौलत चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स खेलने जा रही है। एशियाड में पहली बार भारत की महिला सॉफ्टबॉल टीम भी शिरकत कर रही है, जिसके लिए सोमवार को भारतीय सॉफ्टबॉल संघ ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें रायपुर की गंगा सोना ने भी जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है। गंगा सोना के पिता पुरनो सोना ऑटो ड्राइवर है। गंगा ने आर्थिक समस्या को झेलते हुए भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। गंगा सोना के अलावा रायपुर की प्रीति वर्मा ने भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह पक्की की है। गंगा व प्रीति के भारतीय टीम में चयन होने पर छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल संघ ने शुभकामनाएं दी हैं।