scriptSports News: International Olympic Day | Sports News: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की पदक विजेताओं को इनामी राशि देने की घोषणा...वीडियो भी देखे | Patrika News

Sports News: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की पदक विजेताओं को इनामी राशि देने की घोषणा...वीडियो भी देखे

locationरायपुरPublished: Jun 24, 2023 01:00:16 am

Submitted by:

Dinesh Kumar

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर नेशनल गेम्स में पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों व कोचों को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन (सीओए) के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को सम्मानित किया और उनके लिए नकद राशि इनाम की घोषणा की।

cg news
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन ने 36वें नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं किया सम्मान
रायपुर. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर नेशनल गेम्स में पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों व कोचों को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन (सीओए) के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को सम्मानित किया और उनके लिए नकद राशि इनाम की घोषणा की। कुल 16.35 लाख रुपए नकद राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों को नौकरी मिलने में आ रही बाधा को जल्द दूर करने और उन्हें जल्द रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं, सीओए के पदाधिकारियों ने केक काटकर ओलंपिक दिवस मनाया। इस अवसर पर सीओए के पदाधिकारी ओलंपियन, अर्जुन अवार्डी, अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ खेल संघों के पदाधिकारियों उपस्थित रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.