scriptSSC CGL 2019 : SSC ने फिर निकाली बंपर भर्ती : छत्तीसगढ़ में इन 3 जगहों पर होंगे परीक्षा केंद्र, SSC ने आवेदकों को दिया बेहद जरूरी मैसेज | SSC CGL 2019 recruitment: Examination centers Chhattisgarh in 3 places | Patrika News

SSC CGL 2019 : SSC ने फिर निकाली बंपर भर्ती : छत्तीसगढ़ में इन 3 जगहों पर होंगे परीक्षा केंद्र, SSC ने आवेदकों को दिया बेहद जरूरी मैसेज

locationरायपुरPublished: Nov 19, 2019 07:32:10 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

नोटिफिकेशन जारी होते ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। सीजीएल 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अतिम तारीख 25 नवंबर 2019।

SSC CGL 2019 : SSC ने फिर निकाली बंपर भर्ती : छत्तीसगढ़ में इन 3 जगहों पर होंगे परीक्षा केंद्र, SSC ने आवेदकों को दिया बेहद जरूरी मैसेज

SSC CGL 2019 recruitment

रायपुर. SSC CGL 2019 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी ने कंबाइड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होते ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। सीजीएल 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अतिम तारीख 25 नवंबर 2019।
SSC CGL Exam 2019 के लिए जो आवेदक अप्लाई करना चाहते हैं वो एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस भुगतान और ऑफलाइन चालान बनाने की अंतिम तारीख 27 नवंबर शाम 5 बजे तक है। वहीं ऑफलाइन चालान के जरिए भुगतान की अंतिम तारीख 29 नवंबर 2019 है। एसएससी सीजीएल की टीयर 1 परीक्षा का आयोजन 2 मार्च 2020 से 11 मार्च 2020 तक किया जाएगा। वहीं टीयर 2 और टीयर 3(dec.) परीक्षाओं का आयोजन 22 जून से 25 जून 2019 तक किया जाएगा।

https://bit.ly/2O2aXkS
छत्तीसगढ़ में 3 जगहों पर परीक्षा केंद्र
एसएससी की इस परीक्षा के लिए एमपी रीजन के तहत छत्तीसगढ़ में तीन जगहों पर परीक्षा केंद्र होंगे। रायपुर, बिलासपुर और भिलाई।
नोटिफिकेशन देखें : योग्यता
* बैचलर डिग्री
आयु सीमा
* स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-२ के लिए 32 वर्ष तक
* सीएसएस में सहायक के लिए 20 से 30 वर्ष
* आईबी में सहायक के लिए 21 से 30 वर्ष
* एनआईए में सीबीआई/एसआई में सहायक प्रवर्तन अधिकारी/एसआई के लिए 30 वर्ष सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में एसआई के लिए 18 से 27 वर्ष
एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2019 परीक्षा पैटर्न
* टीयर 1 लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
* टीयर 1 परीक्षा के लिए 75 मिनट का समय दिया जाएगा।
* टीयर 2 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
* टीयर 3 में स्कील टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
* आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
* योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाएं।
* वेबसाइट पर दिए गए Apply के लिंक पर क्लिक करें।
* अब CGL के Apply लिंक पर क्लिक करें।
* अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
* सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।
[typography_font:18pt;” >इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा जिसमें अधिकतम सैलरी स्कैल 1.42 लाख रुपए तक है। सैलरी पद और विभाग पर तय होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप सी पदों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें एक मील की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी। यह केवल क्विालिफाइंग नेचर की परीक्षा होगी। इसमें कोई अंक नहीं मिलेंगे केवल परीक्षा को पास करना होगा।
जरूरी तारीखें
* ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 27-11-2019 (17:00)
* ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की आखिरी तारीख : 27-11-2019 (17:00)
* चालान द्वारा पेमेंट करने का आखिरी तारीख: 29-11-2019

नोटिफिकेशन देखें : https://bit.ly/2O2aXkS

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो