scriptइन बाइक और कार वालों का कटेगा चालान, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए SSP ने दिए निर्देश | SSP gives instructions to strictly follow lockdown | Patrika News

इन बाइक और कार वालों का कटेगा चालान, लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए SSP ने दिए निर्देश

locationरायपुरPublished: Jul 25, 2020 11:46:57 pm

Submitted by:

CG Desk

– एसएसपी ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के दिये निर्देश,कंट्रोल रूम रायपुर में लिया मीटिंग।

कंट्रोल रूम रायपुर में मीटिंग

कंट्रोल रूम रायपुर में मीटिंग

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव द्वारा रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र एवं बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु रायपुर शहर के समस्त थाना प्रभारी एवं सीएसपी का कंट्रोल रूम रायपुर में मीटिंग लिया। मीटिंग में रायपुर शहर के सभी थाना प्रभारी एवं सीएसपी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने निर्देश दिए। सभी चेकिंग पॉइंट में गुजरने वाले समस्त वाहन चालकों का वाहन का नंबर नोट करने एवं आवागमन का कारण पूछने बताया गया।
साथ ही दोपहिया में केवल एक सवारी एवं चार पहिया में केवल दो सवारी ही बैठाने के निर्देश दिए, अधिक सवारी बैठाने पर वाहन को जप्त किया जाएगा और धारा 188 की कार्यवाही कर नोटिस थमाया जाएगा। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन भाठागांव, मंगल बाजार एरिया में पूर्ण शक्ति से लॉक डाउन का पालन कराने, ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी रखने, एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा 188,269,270 के तहत अपराध दर्ज करने तथा धारा 188 के तहत नोटिस देने बताया गया।
01.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लाँकडाउन के नियम का सख़्ती से पालन कराने दिए निर्देश।
02.दो पहिया में एक सवारी एवं चार पहिया में केवल दो सवारी ही बैठ सकेंगे।
03. लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188,269,270 के तहत अपराध दर्ज होगा।
04. कंटेनमेंट जोन ,मंगल बाजार, भाठागांव क्षेत्र में होगी पूर्ण शक्ति।
05. ड्रोन कैमरे से होगी लगातार शहर की निगरानी।
06. नियम उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के वाहन होंगे जप्त।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो