scriptSSC के 138 स्टूडेंट्स को मिलने वाला था फर्जी ज्वॉयनिंग लेटर, ASP ने किया ये बड़ा खुलासा | Staff Selection Commission Fake joining: Mastermind with 2 arrested | Patrika News

SSC के 138 स्टूडेंट्स को मिलने वाला था फर्जी ज्वॉयनिंग लेटर, ASP ने किया ये बड़ा खुलासा

locationरायपुरPublished: Sep 12, 2019 09:33:57 pm

Staff Selection Commission Fake joining: एसएससी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए 78 परीक्षार्थियों के नाम-पते व मोबाइल नंबर की लिस्ट (SSC Fake Recruitment) मिली है।

SSC के 138 स्टूडेंट्स को मिलने वाला था फर्जी ज्वॉयनिंग लेटर, ASP ने किया ये बड़ा खुलासा

SSC के 138 स्टूडेंट्स को मिलने वाला था फर्जी ज्वॉयनिंग लेटर, ASP ने किया ये बड़ा खुलासा

रायपुर. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नाम पर वाटरमैन और स्वीपर के पद पर नियुक्ति का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजकर ठगी करने वाले तीन और ठग को पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक मास्टरमाइंड भी (SSC Fake Recruitment) शामिल है। आरोपियों के पास एसएससी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल हुए 78 परीक्षार्थियों के नाम-पते व मोबाइल नंबर की लिस्ट मिली है। आरोपी इन्हें भी ठगने की तैयारी में थे। (Staff Selection Commission Fake joining latter) इसके अलावा 60 से अधिक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी मिले हैं। इसके अलावा मोबाइल, प्रिंटर, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, फर्जी नाम-पते वाला बैंक खाता, पासबुक आदि बरामद हुआ है (crime in raipur )।

SSC के 138 स्टूडेंट्स को मिलने वाला था फर्जी ज्वॉयनिंग लेटर, ASP ने किया ये बड़ा खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि एसएससी के रीजनल डायरेक्टर की ओर से शिकायत मिली थी कि छत्तीसगढ़ एसएससी के नाम पर बेरोजगारों को वाटरमैन और स्वीपर के पद पर भर्ती का झांसा देकर ठगी की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच की।

इस दौरान आरोपी की ओर से भेजे गए ज्वाइनिंग लेटर और जिन खातों में पीडि़तों से पैसा जमा करवाया गया था, उसकी जांच की गई। इसमें एक आरोपी दीपक कुमार को पकड़ा गया था। उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीम ने दिल्ली से संदीप कुमार उर्फ संजय दबास और अरशद खान को पकड़ा। इसके बाद दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। दोनों ने फरीदाबाद, हरियाणा निवासी शिवम कुमार के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने शिवम को भी गिरफ्तार कर लिया।

SSC के 138 स्टूडेंट्स को मिलने वाला था फर्जी ज्वॉयनिंग लेटर, ASP ने किया ये बड़ा खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो