scriptराज्य कैबिनेट की बैठक आज, स्काई वॉक व बिजली कटौती जैसे मुद्दों पर चर्चा की संभावना | State cabinet meeting today in Chhattisgarh | Patrika News

राज्य कैबिनेट की बैठक आज, स्काई वॉक व बिजली कटौती जैसे मुद्दों पर चर्चा की संभावना

locationरायपुरPublished: Jun 12, 2019 11:54:08 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

कैबिनेट की बैठक में कांग्रेस की घोषणा पत्र के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ अन्य प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा बैलाड़ीला खदान मामले में ही सरकार ने अन्य मंत्रियों के साथ रायशुमारी की जाएगी।

mantralay

राज्य कैबिनेट की बैठक आज, स्काई वॉक व बिजली कटौती जैसे मुद्दों पर चर्चा की संभावना

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में बुधवार को स्काईवॉक बिजली कटौती समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। इस बैठक में हर परिवार को 35 किलो चावल देने का प्रस्तवा लाया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस की घोषणा पत्र के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ अन्य प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। इसके अलावा बैलाड़ीला खदान मामले में ही सरकार ने अन्य मंत्रियों के साथ रायशुमारी की जाएगी। बैठक में नई रेत नीति के प्रस्ताव की संभावना नहीं है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव की वजह से नई रेत नीति तैयार नहीं हो सकी है। दरअसल, सरकार ने पंचायतों के माध्यम से रेत खनन पर रोक लगाकर पूरा काम सीएमडीसी को देने का फैसला लिया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो