रायपुर

कुरुद में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 15 दिसम्बर से

* प्रदेश सहित अन्य राज्यो की टीमें करेंगी शिरकत * सारे मैच ड्यूज बॉल से खेला जाएगा* प्रथम 1,11,111 और द्वितीय 55,555 रुपए पुरस्कार

रायपुरDec 04, 2021 / 01:12 am

bhemendra yadav

कुरुद. विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुरूद क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में स्थानीय खेल मेला मैदान में राज्य स्तरीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन 15 दिसम्बर से किया जा रहा है। कुरुद क्रिकेट अकादमी से सीनियर खिलाड़ी संजय ध्रुव ने बताया कि स्पर्धा का प्रथम पुरुस्कार 1,11,111 रु. और ट्राफी, द्वितीय पुरुस्कार 55,555 रुपए और ट्राफी रखा गया है।
इस वर्ष प्रतियोगिता रेड बॉल की जगह व्हाइट बॉल से खेला जाएगा। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की प्रमुख टीमें रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, सुकमा और जगदलपुर के साथ-साथ दूसरे प्रदेश की टीमें नागपुर, जबलपुर, रीवा, विशाखापट्टनम, ओडीसा जैसी टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
स्पर्धा की तैयारी में आयोजन समिति से अमित निषाद, मंगल चंद्राकर, उमेश साहू, सूर्या चंद्राकर, अजय ठाकुर, पुष्कर पुरी गोस्वामी, वेद अंकित त्रिपाठी, चिंता, मंगल, मलय, दद्दू, उमेश आदि सभी जुटे हुए हैं।

दंतेवाड़ा में दो दिवसीय युवा खेल महोत्सव शुरू
* स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा निखारना है मकसद
रायपुर. दंतेवाड़ा में स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न विकासखण्डों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत बालूद में दो दिवसीय युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा उपस्थित रहीं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस दौरान खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलाई और इसके बाद महोत्सव की शुरूआत हुई। इस दौरान तूलिका ने सभी खिलाडियों से हर खेल को खेल भावना से खेलने की आपील की। दो दिवसीय युवा खेल महोत्सव में 29 संकुल के बच्चों ने हिस्सा लिया है। महोत्सव में दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल समेत अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
खेल में हार-जीत लगी रहती है: जिला पंचायत अध्यक्ष
सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष ने माँ सरस्वती के लिए दीप प्रज्ज्वलित किया और उसके बाद झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर तूलिका ने बच्चों व शिक्षकों को खेल अनुशासन की शपथ भी दिलवाई। बच्चों को संबोधित करते हुए तूलिका कर्मा ने कहा कि आपसी संवाद स्थापित करने के लिए खेल एक सशक्त माध्यम है। खेल से हमें जीवन में अनुशासन की कितनी अहमियत है इस बात की भी शिक्षा मिलती है। उन्‍होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। खेल में हार-जीत लगी रहती है। हार से निराश होकर कभी मैदान नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि दोगुनी ताकत से उसी कार्य में जुट जाना चाहिए। युवा महोत्सव में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष ने सीटी बजाकर किया। उक्त आयोजन में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदिरा शर्मा, गीतांजलि कुशवाहा, इंद्रा ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.