यह आयोजन राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सुकमा के सभी पदाधिकारी, खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तरीय आयोजन की रूप-रेखा तैयार किया जा चुका है। इस प्रतियोगिता का मेजबानी सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ अंडर-19 बैडमिंटन खिलाड़ियों के चयन के लिए किया जाता है जो छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर में करेंगे।
यह आयोजन बैडमिंटन के खिलाड़ियों के लिए यह एक बेहतर प्लेटफार्म है। 01 अगस्त से 05 अगस्त तक होने वाले इस आयोजन में छत्तीगसढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन में पंजीकृत खिलाड़ी ही भाग लेंगे। यह प्रतियोतिगता सुकमा में पांच प्रकार के प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें-बालक एकल, बालक युगल, बालिका एकल, बालिका युगल एवं मिश्रित युगल प्रतियोगिता होंगी।
इस प्रकार की प्रतियोगिता बड़े शहरों में ही आयोजित होती है, जहाँ सभी प्रकार की सुविधाएँ होती है। मंत्री कवासी लखमा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के मार्गदर्शन पर आयोजन की जिम्मेदारी अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू को ली है। इस प्रकार का आयोजन सुकमा जिला में होना सुकमा जिला के लिए गौरव की बात है यहाँ पर बैडमिंटन के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा साथ ही खेल के प्रति रूची बढ़ेगी, प्रदेश के खिलाड़ियों को खेलते देखने का अवसर सुकमा के खिलाड़ी, खेल प्रेमियों, छात्र, खिलाड़ी अभिभावक, छात्र अभिभावकों, जिला वासियों को मिलेगा।
इस अंडर-19 प्रतियोगिता में सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व खिलाड़ी-आशीष निषाद, मो. परवेज, दर्श बोथरा, मानस राठौर, राहुल टावरी, अक्षत गुप्ता, रेहान जांगड़े, मेघा जांगड़े युगल खेलो में अन्य खिलाड़ियों के साथ जोड़ी बनाकर खेलेंगे।