scriptदर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में इस्पात संयंत्र के मैनेजर और ठेकेदार, दोनों की मौत | Steel plant manager and contractor Died in Horrible truck accident | Patrika News

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में इस्पात संयंत्र के मैनेजर और ठेकेदार, दोनों की मौत

locationरायपुरPublished: Jul 11, 2020 09:03:34 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

भिलाई से रायपुर आए बाइक सवार दो लोग तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई।

580844-accident.jpg

accident

रायपुर. भिलाई से रायपुर आए बाइक सवार दो लोग तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना टाटीबंध चौक पर हुई। इससे पहले भी कई हादसे इस चौक के आसपास हो चुके हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। टक्कर मारने वाले ट्रक का अब तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को भिलाई निवासी 52 वर्षीय रामजनक राय और साहेब राज यादव दोनों बाइक सीजी 04 एसएस 4251 से रायपुर आ रहे थे। सुबह करीब10.10 बजे टाटीबंध चौक को पार करके रिंग रोड नंबर-2 में थोड़ा आगे बढ़े थे, उसी दौरान पीछे की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हेंअपनी चपेट में ले लिया। बाइक से छिटककर दोनों ट्रक के पहिए वे नीचे आ गए। ट्रक उनके ऊपर निकल गई। इससे रामजनक के मौके पर ही मौत हो गई। घायल साहेबराज को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

दोनों सोनडोंगरी स्थित एक इस्पात संयंत्र में काम करते हैं।रामजनक मैनेजर थे और साहेब राज ठेकेदारी करते थे। दोनों रोज भिलाई से सोनडोंगरी आना जाना करते थे। आमानाका पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। अभी तक ट्रक का पता नहीं चल पाया है। मृतकों को रौंदते हुए ट्रक निकल गई। पुलिस चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो