टांका लगाया न वॉल्व बदला... दिल की सालों पुरानी बीमारी 10 मिनट में ठीक
रायपुरPublished: Aug 27, 2023 05:23:01 pm
मध्यभारत में पहली बार: आंबेडकर अस्पताल के एसीआई ने कर दिया कमाल


Dks hospital raipur,Dks hospital raipur,Dks hospital raipur
रायपुर@पत्रिका. आंबेडकर अस्पताल के एसीआई ने मध्य भारत में अपनी तरह की पहली सर्जरी को अंजाम दिया है। दरअसल, 65 साल की एक बुजुर्ग महिला यहां दिल की सालों बीमारी लेकर पहुंची थी। जांच में पता चला कि मरीज को सीवियर एओर्टिक वाल्व स्टेनोसिस की बीमारी है। इस वजह से उसका दिल महज 40 फीसदी ही काम कर रहा था। इसके चलते 9 माह से उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।