scriptनवरात्रि और दशहरे पर शो-रूम में भरपूर स्टॉक, कैशलेस ट्रांसजेक्शन में तीन गुना वृद्धि | stock in showroom Navratri and Dussehra increase cashless transaction | Patrika News

नवरात्रि और दशहरे पर शो-रूम में भरपूर स्टॉक, कैशलेस ट्रांसजेक्शन में तीन गुना वृद्धि

locationरायपुरPublished: Oct 24, 2020 01:32:10 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

नवरात्रि और दशहरे (Navratri and Dussehra) के मौके पर शो-रूम में स्टॉक की कमी नहीं है। इससे ऑटोमोबाइल्स व अन्य सेक्टर में बड़ी समस्या से राहत मिली है।

नवरात्रि और दशहरे पर शो-रूम में भरपूर स्टॉक, कैशलेस ट्रांसजेक्शन में तीन गुना वृद्धि

नवरात्रि और दशहरे पर शो-रूम में भरपूर स्टॉक, कैशलेस ट्रांसजेक्शन में तीन गुना वृद्धि

रायपुर. कोविड-19 (covid-19) दौर में कंपनियों से सप्लाई में काफी सुधार आ चुका है। यही कारण है कि नवरात्रि और दशहरे (Navratri and Dussehra) के मौके पर शो-रूम में स्टॉक की कमी नहीं है। इससे ऑटोमोबाइल्स व अन्य सेक्टर में बड़ी समस्या से राहत मिली है। इससे पहले गणेश चतुर्थी में कंपनियों से सप्लाई 40 फीसदी तक घट चुकी थी।

अब ग्राहकों को नवरात्रि में मनपसंद कार और गाड़ियां मिल रही है। कुछ मॉडल्स पर एडवांस बुकिंग जारी है, जिसकी डिलिवरी भी एक हफ्ते के भीतर हो रही है। इधर बाजार में कैशलेस ट्रांजेक्शन में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ग्राहकों ने करेंसी के ज्यादा भरोसा ई- ट्रांजेक्शन को लेकर दिखाया है। ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल कारोबारियों के मुताबिक कंपनियों से हालात सामान्य होने के बाद दशहरे दिवाली के लिए भरपूर स्टॉक उपलब्ध रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो