scriptकाम की खबर: निपटा लें जरूरी काम, इस तारीख से बंद रहेंगे बैंक | Strike in Bank: Four day Bank will closed from 26 September | Patrika News
रायपुर

काम की खबर: निपटा लें जरूरी काम, इस तारीख से बंद रहेंगे बैंक

Strike in Bank: जिसकी वजह से महीने के आखिरी में चार दिन लगातार बैंकों में ताले लटके रहेंगे।

रायपुरSep 20, 2019 / 10:00 pm

चंदू निर्मलकर

bank_closed.jpg

रायपुर. सरकारी बैंकों के विलय के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (United forum of bank union) के चार अधिकारी संगठनों ने हड़ताल का एलान कर दिया है, जिसकी वजह से महीने के आखिरी में चार दिन लगातार बैंकों में ताले लटके (Strike in Bank) रहेंगे।

बहुत कम देखने को मिलता है जब बैंकिंग नीतियों पर अधिकारी संगठन की ओर से हड़ताल का एलान किया जाए। ज्यादातर कर्मचारी आंदोलन के लिए आगे रहते हैं, लेकिन इस मुद्दे पर अधिकारियों ने (Merger of public sector banks) बगावत छेड़ दी है।

26 सितंबर लेकर 29 सितंबर तक बैंकें बंद रहेगी। इसमें दो दिन बैंक हड़ताल और दो दिन अवकाश होने की वजह से कामकाज प्रभावित रहेगा। 26 और 27 को लगातार दो दिन हड़ताल व 28 को चौथा शनिवार और 29 सितंबर को रविवार की वजह से अवकाश रहेगा। इसके अलावा 22 अक्टूबर को ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्नान पर हड़ताल की घोषणा की गई है, जिसमें कर्मचारी शामिल रहेंगे। छत्तीसगढ़ बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार ने बताया कि अधिकारियों को हड़ताल में होने की वजह से बैंकों में काम-काज प्रभावित रहेगा। इस दिन कोई काम नहीं होगा, लिहाजा लोगों को बाकी बचे हुए दिन यानि 21 से लेकर 25 सितंबर तक सभी जरूरी काम निपटाने होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो