scriptCOVID-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ में सशक्त समिति गठित | Strong committee formed in CG for prevention of infection of COVID-19 | Patrika News

COVID-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ में सशक्त समिति गठित

locationरायपुरPublished: Apr 09, 2020 06:05:06 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम के संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (State Disaster Management Authority) के कार्यों में सहयोग करने के लिए वरिष्ठ सचिवों की एक सशक्त समिति गठित की है।

1800x1200_coronavirus_1.jpg

,,

रायपुर. राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) ने नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम के संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (State Disaster Management Authority) के कार्यों में सहयोग करने के लिए वरिष्ठ सचिवों की एक सशक्त समिति गठित की है। इस संबंध में मुख्य सचिव आरपी मंडल ने आदेश जारी कर दिया है। इस समिति का अध्यक्ष मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को बनाया गया है।

COVID-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ में सशक्त समिति गठित
समिति के सदस्यों में प्रमुख सचिव वाणिज्य उद्योग मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव कृषि डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास गौरव द्विवेदी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निहारिका बारिक सिंह, सचिव श्रम विभाग सोनमणि बोरा, सचिव वित्त विभाग सहला निगार, सचिव खाद्य डॉ कमलप्रीत सिंह, सचिव महिला एवं बाल विकास सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव समाज कल्याण आर प्रसन्ना, सचिव नगरीय प्रशासन अलरमेलमंगई डी. और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो