केंद्र द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करने के बाद हो रहे इस एंट्रेस एगजाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा लिया जा रहा है।
रायपुर
Updated: June 01, 2022 11:20:21 pm
रायपुर. यह पहली बार होगा जब देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को कोई सेंट्रल लेवल की परीक्षा देनी होगी। इससे पहले छात्रों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं देनी पड़ती थी। अब ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई यदि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में करना है तो अब स्टूडेंट्स को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(सीयूईटी) देना होगा। केंद्र द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करने के बाद हो रहे इस एंट्रेस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा लिया जा रहा है।
यूजी के लिए सिलेबस
केंद्रीय विश्विद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा में 12वीं के छात्र हिस्सा लेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा के प्रश्न तैयार किये जायेंगे और उनका लेवल 12वीं के स्तर का होगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी ।
यह होगा पैटर्न
सीयूईटी परीक्षा में चार खंड होंगे - सेक्शन 1ए (13 भाषाएं), सेक्शन 1बी (20 भाषाएं), सेक्शन 2 (27 डोमेन-विशिष्ट विषय) और सेक्शन 3 (सामान्य परीक्षा)। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी के अंकों के आधार पर किया जाएगा।
करियर काउंसलर और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में भूगोल विभाग की अध्यक्ष शीला श्रीधर कहती हैं कि, सीयूईटी से अब छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स को भी नेशनल लेवल पर अपने टैलेंट को परखने का मौका मिलेगा। जिस तरह मेडिकल और इंजानियरिंग के लिए नीट और जेईई की एग्जाम होती है उसी तरह अब आर्ट्स, कामर्स, होम साइंस आदि के लिए भी कॉमन एग्जाम हो रही है। इससे स्टूडेंट्स को एक्सपोजर मिलेगा जिससे वे अपने लिए रोजगार मुखी पाठयक्रम तय कर सकेंगे। उन्होंने बताया इस साल अंडर ग्रेजुएशन के लिए 45 के करीब सेंट्रल यूनिवर्सिटी इस परीक्षा में पार्टिसिपेट कर रही है। जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन में भी 50 से अधिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी पार्टिसिपेट कर रही है, यूजीसी के ऑफिशल नोटिस के मुताबिक 2022 में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए 50 सेंट्रल यूनिवर्सिटी पार्टिसिपेट कर रही है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें