scriptस्टूडेंट ने हेल्पलाइन में पूछा- सांपों पर करना है रिसर्च, कौन सा करें कोर्स | students want to do research on snakes | Patrika News

स्टूडेंट ने हेल्पलाइन में पूछा- सांपों पर करना है रिसर्च, कौन सा करें कोर्स

locationरायपुरPublished: May 13, 2018 02:25:12 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद क्या मेल नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई कर बेहतर कॅरियर बना सकते हैं?

 कॅरियर हेल्प लाइन

रायपुर . द्मैम मैं 12 वीं के बाद सांपों के विषय में पढ़ाई करना चाहता हूं इसके लिए कौन सा कोर्स परफेक्ट होगा… कुछ बच्चों ने पूछा कि प्रोफेशनल कोर्स के लिए एग्जाम देने की जरूरत पढ़ती है… 12वीं बोर्ड एग्जाम पास करने के बाद क्या मेल नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई कर बेहतर कॅरियर बना सकते हैं। शनिवार को कुछ इस तरह के क्वेश्चन छात्रों और उनके पैरेंट्स द्वारा पूछे गए।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के बाद कॅरियर हेल्प लाइन शुरू की गई। जिसमें 53 से अधिक छात्रों और उनके पैरेंट्स ने कॉल किए। हेल्प लाइन में कॅरियर काउंसलर डॉ. वर्षा बरवंडकर, अर्चना वर्मा, अलका दानी और भारती श्रीवास बोर्ड में उपस्थित रहे। काउंसलर्स ने स्टूडेंट्स व पैरेंट्स के सवालों के जवाब दिए और उनका मार्गदर्शन किया।

ट्रेंडिंग वीडियो