scriptसुब्रत साहू को छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनियों के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी | Subrata Sahu takes charge as new chairman of Chhattisgarh power compan | Patrika News

सुब्रत साहू को छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनियों के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी

locationरायपुरPublished: Mar 17, 2020 09:48:07 pm

Submitted by:

ramendra singh

शैलेन्द्र शुक्ला ने एक दिन पहले अध्यक्ष पद से दे दिया था इस्तीफा

सुब्रत साहू को छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनियों के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी

सुब्रत साहू को छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनियों के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी

रायपुर . छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनीज के नए अध्यक्ष की कमान अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू को दे दी गई है। राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है। आदेश जारी होने के बाद तत्काल सुब्रत साहू ने विद्युत मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। अध्यक्ष के साथ-साथ वे राज्य पॉवर कंपनीज के निदेशक भी होंगे। उनसे पहले पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला. शुक्ला ने सोमवार को ही अपना इस्तीफा दिया था। पदभार ग्रहण के बाद सुब्रत साहू ने अधिकारियों से साहू ने कहा कि राज्य शासन की रीति-नीति के अनुरूप पॉवर कंपनीज की गतिविधियों, योजनाओं को गति देने के साथ ही उपभोक्ता सेवा में बेहतर सुधार लाने की दिशा में हम सबको काम करना है। बता दें कि पॉवर कंपनी में नवनियुक्त अध्यक्ष सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के साथ ही गृह, जेल विभाग, उर्जा, सूचना प्रोैद्योगिक, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का दायित्व भी संभाल रहे है। साहू ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर विधानसभा तथा लोकसभा निर्वाचन का निर्बाध संचालन भी किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो