scriptइलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहक ध्यान दें… इस तारीख तक खाते में आएगी सब्सिडी की राशि, लागू हुआ ये नियम | Subsidy amount will come in the account by December 15 | Patrika News

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहक ध्यान दें… इस तारीख तक खाते में आएगी सब्सिडी की राशि, लागू हुआ ये नियम

locationरायपुरPublished: Dec 02, 2022 01:25:26 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

राज्य सरकार के निर्देश (electric vehicle subsidy) पर परिवहन विभाग द्वारा 1 सितंबर 2022 से लागू किया गया है। साफ्टवेयर को शुरू करने के बाद वाहन खरीदारों का बैंक खाता कनेक्ट किया जा रहा है

electrict_vehical.jpg

प्रतिकात्मक फोटो

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की खरीदी (electric vehicle subsidy) करने वालों को अब न्यूनतम 10 फीसदी और अधिकतम 1.50 लाख रुपए सब्सिडी की राशि मिलेगी। राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा 1 सितंबर 2022 से लागू किया गया है। साफ्टवेयर को शुरू करने के बाद वाहन खरीदारों का बैंक खाता कनेक्ट किया जा रहा है। इसके पूरा होते ही 15 दिसंबर से यह राशि वाहन खरीदारों को मिलना शुरू होगी।
यह भी पढ़ें

गौठान को लेकर दो गांवो की सरहद पर गहराया विवाद, आरआई व पटवारी को ग्रामीणों ने घेरा

बता दें कि वाहन खरीदारों को सब्सिडी की राशि नहीं मिलने की खबर पत्रिका में प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी। इसके बाद साफ्टवेयर को शुरू किया गया। बताया जाता है कि इस समय ईवी ऑटोमोबाइल्स डीलरों से वाहन मालिकों की सूची मंगवाई गई है। इसकी जांच करने के बाद उनके बैंक खातों को परिवहन विभाग के सर्वर से कनेक्ट किया जा रहा है। साथ ही वाहन की कुल कीमत के अनुसार सब्सिडी की राशि तय की जा रही है। जिन ग्राहकों द्वारा ईवी खरीदी की गई है वह अपने डीलर से संपर्क कर उन्हें अपना बैंक खाता दें सकते है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 26 अगस्त को ईवी पॉलिसी लागू की गई थी। इसे दोबारा अपडेट करने के बाद 30 अक्टूबर को नया नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसमें वाहन विक्रेताओं और खरीदारों को जोड़ने के साथ ही सब्सिडी की राशि का प्रावधान किया गया।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ की विरासत हैं देवार शैली में प्रचलित गीत-संगीत, कला-संस्कृति और नाचा-गम्मत, मंत्री ने इन्हें संजोने के लिए बनाया ये प्लान

बैंक खाते में आएगी राशि

सहायक परिवहन आयुक्त शैलाभ साहू ने कहा कि मोटरयान अधिनियम के तहत पंजीकृत ईवी खरीदने वाले के सब्सिडी का लाभ मिलेगा। यह राशि खरीदारों के बैंक खाते में 15 दिसंबर के बाद से मिलनी शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो