एसीआई में बनाया गया ऐसा स्मार्ट वॉच जो बताएगा आने वाला है हार्ट अटैक
रायपुरPublished: Dec 25, 2022 07:38:02 am
- हार्ट की समस्या से जूझ रहे मरीज की समय रहते बचाई जा सकेगी जान


एसीआई में बनाया गया ऐसा स्मार्ट वॉच जो बताएगा आने वाला है हार्ट अटैक
रायपुर@ प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में एक ऐसा स्मार्ट वॉच बनाया गया है जो संबंधित व्यक्ति को बताएगा कि उसे हार्ट अटैक आने वाला है। कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने डॉक्टरों की टीम के साथ यह रिस्ट स्मार्ट वॉच तैयार किया है। इसमें लगा सेंसर बताएगा कि इसे पहनने वाले को हार्ट अटैक आने वाला है। इससे समय रहते संबंधित व्यक्ति अस्पताल पहुंच जाए और उसे दवाइयां देकर इलाज मिल सके। एसीआई में किए गए इस रिसर्च से अचानक आए हार्ट अटैक के बाद एंजियोप्लास्टी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे होने वाली मौतें भी कम हो सकेंगी। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि बिना किसी ब्लड टेस्ट के इस स्मार्ट वाच से आने वाले हार्ट अटैक का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। इस रिसर्च को अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा अपने सबसे महत्वपूर्ण रिसर्च प्रस्तुति कार्यक्रम लेट ब्रेकिंग क्लिनिकल ट्रायल में शामिल किया है। बता दें कि यह रिसर्च अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी न्यू ऑरलियन्स लॉस एंजिल्स अमेरिका में 4 से 6 मार्च 2023 तक होने वाले एसीसी के कार्यक्रम में प्रेजेंट किया जाएगा।
हार्ट पर किए गए 15 हजार शोध में 10 चयनित, इसमें यह शामिल
छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है कि एसीआई के कॉडियोलॉजिस्ट डॉ. स्मित श्रीवास्तव का नाम देश और यूएस के उन डॉक्टरों में शामिल हो गया हैं, जिन्होंने हार्ट अटैक का खतरा बताने वाले रिस्ट बैंड सेंसर को बनाया है। दुनियाभर में किए गए 15 हजार शोध में से अमेरिकन कॉलेज ऑफ कॉर्डियोलॉजी (एसीसी) द्वारा 10 का चयन किया गया है, जिसमें यह रिसर्च शामिल है। यह शोध यूएसए के डॉ. पार्थो सेनगुप्ता के सहयोग से रायपुर से डॉ. स्मित श्रीवास्तव, नागपुर से डॉ. शांतनु सेन गुप्ता, डॉ. महेश चंदूलाल फुलवानी और डॉ. अजीज खान ने किया है।