scriptरायपुर से सूरत के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना, कारोबारियों को राहत, 20 अक्टूबर तक ही चलेगी | Superfast special train from Raipur to Surat From Today Relief traders | Patrika News

रायपुर से सूरत के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना, कारोबारियों को राहत, 20 अक्टूबर तक ही चलेगी

locationरायपुरPublished: Sep 28, 2020 08:45:20 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

खुर्दा रोड से सूरत के बीच 22 कोच की साप्ताहिक सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast special train ) आज रायपुर जंक्शन से होकर रवाना होगी

Workers are unable to harvest crops due to lack of running trains

Workers are unable to harvest crops due to lack of running trains

रायपुर. कोरोनाकाल के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जहां कई ट्रेनों का आना-जाना हो रहा है। वहीं स्टेशनों में यात्रियों की भी हलचल बढ़ी है। खुर्दा रोड से सूरत के बीच 22 कोच की एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ( Super Fast Special Express) की सुविधा यात्रियों को मिलने जा रही है। खुर्दा रोड से चलकर साप्ताहिक सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रायपुर जंक्शन से होकर रवाना होगी। यह गाड़ी सोमवार को सुबह 9.30 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी और 20 मिनट रुक कर गंतव्य के लिए रवाना होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो