scriptस्वच्छता सर्वेक्षण 2019: स्वच्छता में अंबिकापुर देश में दूसरा और भिलाई को मिला 11वां स्थान | Swachh Survekshan 2019: Ambikapur 2nd, Bhilai 11th rank in cleanest | Patrika News

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019: स्वच्छता में अंबिकापुर देश में दूसरा और भिलाई को मिला 11वां स्थान

locationरायपुरPublished: Mar 06, 2019 06:44:51 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य का सम्मान हासिल हुआ। वहीं राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रैकिंग में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर को देशभर में दूसरा और भिलाई नगर को 11वां स्थान मिला है।

swachh survekshan 2019

Swachh Survekshan 2019: Ambikapur 2nd, Bhilai 11th rank in cleanest

रायपुर. छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य का सम्मान हासिल हुआ। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रैकिंग में पहला स्थान पाने पर छत्तीसगढ़ को यह सम्मान आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में मिला।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समारोह में छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया को यह पुरस्कार प्रदान किया। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की रैकिंग में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर को देशभर में दूसरा और भिलाई नगर को 11वां स्थान मिला है।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए यह बहुत प्रसन्नता और गौरव का अवसर है। उन्होंने कहा कि पिछले सर्वेक्षण के मुकाबले इस बार हमने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है और आगे भी इससे बेहतर करेंगे।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के 28 शहरों को स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग में विभिन्न वर्गो में स्थान प्राप्त हुआ है जो राज्य के लिए अत्यंत गौरव की बात है। इस अवसर पर भिलाई के महापौर और विधायक देवेन्द्र यादव, नगरीय प्रशासन विभाग की विशेष सचिव अलरेलमंगई डी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर ने स्वच्छता में इस बार पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले 2017 में अम्बिकापुर 15वें और 2018 में 11वें स्थान पर था। इसी तरह रायपुर को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में स्वच्छता में सबसे तेज बढ़ते शहर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। रायपुर की 2018 में रैंकिंग 139 से 2019 में बढ़कर 41 हो गई है। राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में बिलासपुर को 28वीं, जगदलपुर को 32वीं, दुर्ग को 33वीं, राजनांदगांव को 42वीं, रायगढ़ को 43वीं और कोरबा को 65वीं रैकिंग प्राप्त हुई है।
एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में नाहरपुर को 20वीं, विश्रामपुर को 21वीं, जशपुर को 39वीं, भिलाई चरोदा को 40वीं, सहरसपुर लोहारा को 43वीं, बीजापुर को 48वीं, बलरामपुर को 52वीं, चिकखलकासा को 53वीं, पाली को 57वीं, छुरा को 58वीं, सरायपाली को 60वीं, कुनकुरी को 68वीं, कवर्धा को 71वीं, छुर्रीकला को 76वीं, कांकेर को 79वीं, सीतापुर को 81वीं, मगरलोड को 89वीं, झगरखंड को 93वीं और तिफरा को 96वीं रैकिंग प्राप्त हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो