scriptT20 world Cup betting: businessman committed suicide After losing 1 cr | क्रिकेट सट्टे में एक करोड़ हारने के बाद कारोबारी ने की खुदकुशी, आक्रोश में आकर शवयात्रा में तख्तियां लेकर शामिल हुए लोग | Patrika News

क्रिकेट सट्टे में एक करोड़ हारने के बाद कारोबारी ने की खुदकुशी, आक्रोश में आकर शवयात्रा में तख्तियां लेकर शामिल हुए लोग

locationरायपुरPublished: Oct 27, 2022 07:03:18 pm

Submitted by:

CG Desk

T20 world Cup : लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के संरक्षण में सट्टा कारोबार फलफूल रहा है। लोगों ने कहा कि सट्टे में 1 करोड़ की धनराशि हार जाने से हताश कारोबारी ने मौत को गले लगा लिया। तख्ती पर 'जुआ सट्टा बंद हो', 'क्रिकेट खाईवालों को तत्काल पकड़ो' जैसी बातें भी लिखी हुई थी। इधर पुलिस ने मयंक मित्तल के केस में तो सट्टे की बात मानी है।

क्रिकेट सट्टे में एक करोड़ हारने के बाद कारोबारी ने की खुदकुशी, आक्रोश में आकर शवयात्रा में तख्तियां लेकर शामिल हुए लोग

T20 world Cup: छत्तीसगढ़ में महादेव बुक जैसे कई मोबाइल एप में सट्टे का व्यापार फल फूल रहा है। गुरुवार को रायगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 12 घंटे के भीतर दो लोगों की आत्महत्या से शहरवासियों में आक्रोश है। बुधवार शाम को बालाजी डोर फर्म के संचालक के कारोबारी बेटे मयंक मित्तल (34 वर्ष) ने खुदकुशी कर ली, तो वहीं गुरुवार सुबह व्यवसायी बादशाह मुनव्वर (54 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर शवयात्रा निकाली।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.