scriptआकर्षक वेशभूषा के साथ दी पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति |Talent showcased in Inter-School Dance Competition | Patrika News
रायपुर

आकर्षक वेशभूषा के साथ दी पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति

5 Photos
Published: February 02, 2023 08:52:09 pm
3/5

रायपुर@पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन कॉलेज में उमंग-2023 के तहत बुधवार को इंटर-स्कूल डांस कॉम्पीटिशन हुआ। प्रतिभागियों ने फिल्मी और पारंपरिक लोक नृत्यों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। अग्रसेन स्कूल की छात्रा ऐश्वर्य धीवर एकल और समूह नृत्य में जेके दानी स्कूल की साक्षी ग्रुप ने श्रेष्ठ प्रदर्शन का खिताब अपने नाम किया। विजेताओं को ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की। इस मौके पर जैतू साव मठ के न्यासी महेंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी और एनआईटी के पूर्व निदेशक केके सुगंधी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अगली गैलरी
राजधानी का बदला मौसम देखें फोटो
next
loader
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.