scriptसहभागी लोकतंत्र एवं विकेंद्रीकृत योजना निर्माण के संबंध में सुझाव देने हेतु टास्क फोर्स का गठन | Task force set up to suggest participatory democracy and decentralized | Patrika News

सहभागी लोकतंत्र एवं विकेंद्रीकृत योजना निर्माण के संबंध में सुझाव देने हेतु टास्क फोर्स का गठन

locationरायपुरPublished: Oct 18, 2021 05:46:04 pm

Submitted by:

Shiv Singh

यह टास्कफोर्सेस प्रदेश में आ रही समस्याओं और उनके समाधान के उपाय सुझाएंगे। राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल पायी गयी नीतियों, कार्यक्रमों एवं श्रेष्ठ प्रयासों को प्रदेश में लागू करने की व्यवहारिकता और विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विचार एवं सुझाव रखे जाते हैं।

सहभागी लोकतंत्र एवं विकेंद्रीकृत योजना निर्माण के संबंध में सुझाव देने हेतु टास्क फोर्स का गठन

सहभागी लोकतंत्र एवं विकेंद्रीकृत योजना निर्माण के संबंध में सुझाव देने हेतु टास्क फोर्स का गठन

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अध्यक्ष, राज्य योजना आयोग की मंशा के अनुरूप सहभागी लोकतंत्र व विकेंद्रीकृत योजना निर्माण के संबंध में राज्य शासन को सुझाव देने हेतु राज्य योजना आयोग द्वारा टास्कफोर्स का गठन किया गया है। टास्कफोर्स के अध्यक्ष अमरजीत भगत, मंत्री खाद योजना आर्थिक एवं साख्यिकी होंगे। टास्कफोर्स के सदस्यों में पांच माननीय सांसद, पांच विधायक, पांच जिला पंचायत के अध्यक्षों तथा दो-दो नगर निगमों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं प्रदेश में मान्यता प्राप्त दलों के प्रदेश अध्यक्षों को भी सम्मिलित किया गया है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र से जुड़े विषय-विशेषज्ञों को भी टास्कफोर्स में शामिल किया गया है। टास्कफोर्स का संयोजन सचिव विभागाध्यक्ष पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग करेंगे।
यह टास्कफोर्स योजना निर्माण में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर सुझाव देगा। इसके अतिरिक्त सामाजिक अंकेक्षण के लिए नागरिकों के सशक्तीकरण, वित्तीय प्रबंधन व निगरानी के लिए नागरिकों को प्रशिक्षित करने का उपाय सुझाएगा।
राज्य योजना आयोग द्वारा राज्य शासन को सुझाव देेने समय-समय पर आयोग द्वारा विशेषज्ञ टास्क फोर्सेस का गठन किया जाता है। जिसमें देश के एवं स्थानीय लब्ध प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञ एवं जमीनी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। टास्कफोर्स द्वारा विचार विमर्श उपरांत राज्य शासन को उचित नीतियां सुझायी जाती है।
योजना आयोग द्वारा मुख्यमंत्री के अनुमोदन उपरांत राज्य के विकास के प्रासंगिक विषयों पर सुझाव देने विभिन्न टास्कफोर्सेस का गठन किया गया है। टास्कफोर्स के विषयों में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, कृषि, जल संवर्धन, खाद्य प्रसंस्करण एवं संबद्ध क्षेत्र, आदिवासी विकास, वन एवं वन्य जीव प्रबंधन, लघु वनोपज प्रबंधन, स्वास्थ्य, पोषण एवं खाद्य सुरक्षा, उद्योग, ग्रामोद्योग कौशल विकास, उच्च व तकनीकी शिक्षा तथा रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण, श्रमिक कल्याण, कला, पर्यटन, पुरातत्व एवं संस्कृति संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो