scriptतापमान में आई गिरावट, ठंड में सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार भी घातक | Temperature drop common cold cough and fever also fatal | Patrika News

तापमान में आई गिरावट, ठंड में सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार भी घातक

locationरायपुरPublished: Nov 17, 2020 09:14:04 am

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

ठंडक बढ़ने के साथ ही सर्दी खांसी, बुखार, निमोनिया, अस्थमा, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

तापमान में आई गिरावट, ठंड में सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार भी घातक

तापमान में आई गिरावट, ठंड में सामान्य सर्दी-खांसी और बुखार भी घातक

रायपुर. नवंबर शुरू होते ही तापमान में निरंतर कमी महसूस होने लगी है, ऐसे में चिकित्सक एहतियात बरतने की सलाह दे रहे है। ठंडक बढ़ने के साथ ही सर्दी खांसी, बुखार, निमोनिया, अस्थमा, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। अस्थम, उच्च रक्तचाप के रोगियों को गर्म कपड़े पहननें तथा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने डॉक्टर सलाह दे रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड में बैक्टीरिया, वायरस या फंगल की वजह से फेफड़ों में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। बुखार या जुकाम होने के बाद निमोनिया भी हो सकता है, जो कोरोना काल में काफी खतरनाक हो सकता है।

5 साल से छोटे बच्चों व 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, इसलिए उन पर निमोनिया का असर जल्द होता है। ठंड में अस्थमा व उच्च रक्तचाप के मरीजों के साथ-साथ बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो