scriptइस बार की मई गुजर रही राहत भरी, तापमान ने नहीं पार किया अभी तक 44 डिग्री | temperature not cross 44 degree at may month in chhattisgarh | Patrika News

इस बार की मई गुजर रही राहत भरी, तापमान ने नहीं पार किया अभी तक 44 डिग्री

locationरायपुरPublished: May 16, 2018 01:23:39 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

शाम को तेज हवा के साथ बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान मंगलवार को सामान्य से चार डिग्री कम दर्ज किया गया।

weather

रायपुर . पिछले तीन चार दिनों से दोपहर बाद शाम को तेज हवा के साथ बारिश होने से राजधानी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान मंगलवार को सामान्य से चार डिग्री कम दर्ज किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.9 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री रहा। आर्द्रता सुबह 58 फीसदी और शाम को 30 फीसदी रही। रात में शहर को 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जगदलपुर 36.3
दुर्ग 37.6
मई गुजर रही है राहत भरी
[typography_font:14pt;” >रायपुर में पिछले कुछ सालों के मुकाबलें इस साल मई का महीना काफी राहत भरा रहा। इस वर्ष महीनें के 15 दिन गुजर चुके है लेकिन 1 बार भी तापमान 44 के पार नहीं पहुंचा है। पिछले हफ्ते जब भी दिन में तापमान 43 डिग्री के पास पहुंचा है , तो उसी दिन द्रोणिका के कारण शाम में बारिश हो जाती है। बारिश और तेज हवाएं वापस तापमान को कम कर लोगों को गर्मीं से राहत दे रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो