साइंस कॉलेज चौपाटी के 60 स्टॉलों का टेंडर दूसरी बार रद्द
रायपुरPublished: Aug 10, 2023 12:05:47 pm
Raipur News : शहर की चर्चित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से लेकर यूनिवर्सिटी गेट तक बने खानपान के 60 फूड स्टॉल धूल खा रहे हैं।


साइंस कॉलेज चौपाटी के 60 स्टॉलों का टेंडर दूसरी बार रद्द
Raipur News : रायपुर . शहर की चर्चित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से लेकर यूनिवर्सिटी गेट तक बने खानपान के 60 फूड स्टॉल धूल खा रहे हैं। क्योंकि इस साइंस कॉलेज चौपाटी के संचालन के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लगातार टेंडर जारी कर रहा है, परंतु फाइनल नहीं हो रहा है।