मालकीनों के साथ मारपीट कर फरार हो जाती थी
बीते शनिवार को इसी गैंग ने गंज थाना इलाके में 2 घरों में चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया था साथ ही शहर में घुमंतू गैंग के नाम से खौफ फैला रहे थे पुलिस ने तीनो आरोपियों को चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा। दरसल तीनो आरोपी मोवा आदर्श नगर निवासी जयश्री जायसवाल को कमरे में बंदकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। घर की महिला की सूझबूझ से पड़ोसियों तक अपनी बात पहुंचाई। महिला लेक्चरर जयश्री के पति टीसी जायसवाल घर का दरवाजा खुला छोड़कर मंदिर गये हुए थे। शातिर महिला चोर ने दरवाजा खुला देख घर के अंदर घुस गई। फिर घर मे महिला को चुपके से कमरे में बंद कर दिया। दूसरे कमरे में रखी अलमारी खुलने की आवाज से अलर्ट हुई महिला ने अपने कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की, नही खुलने पर महिला लेक्चरर ने बड़ी सूझबूझ से अपने पति को फोन कर घर मे चोरों के घूमने की जानकारी दी, मन्दिर से वापस आकर मोहल्लेवासियों को चोरों की जानकारी दी। फिर मोहल्लेवासियों ने मिल कर चतुराई से घर को बाहर से बंद कर दिया और तुरंत जानकारी नजदीकी थाना पंडरी में दी। पुलिस ने गैंग को हिरासत में लिया और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।