scriptपीएम आवास योजना का हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ | The beneficiaries of PM Awas Yojana are not getting the benefit | Patrika News

पीएम आवास योजना का हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ

locationरायपुरPublished: Dec 01, 2019 12:15:24 am

Submitted by:

dharmendra ghidode

सेल. कसडोल विकासखंड के विभिन्न पंचायतों में आधे-अधूरे पीएम आवास योजना की जांच कर मकान नहीं बनाने वालों से वसूली की तैयारी की जा रही है।

पीएम आवास योजना का हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ

पीएम आवास योजना का हितग्राहियों को नहीं मिल रहा लाभ

सेल. कसडोल विकासखंड के विभिन्न पंचायतों में आधे-अधूरे पीएम आवास योजना की जांच कर मकान नहीं बनाने वालों से वसूली की तैयारी की जा रही है।
क्षेत्र में अधिकांश लोगों को पीएम आवास योजना के तहत राशि प्राप्त हो चुका है, बाजवूद इसके आज पर्यंत आवास का निर्माण पूरा नही किया जा सका है। भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराने वालों को अब नोटिस थमाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पीएम आवास योजना के कर्मचारी गांव-गांव घूमकर जांच कार्य में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार जुग बाई आमाखोहा, प्रमोद सुखरी, गांधी असनींद, श्याम बाई ब्लदाकछार, रूखमणी बलौदा, संजय निराला बरपाली, श्याम कुमार बरपानी, टेकराम बोरसी, अर्खित भाग चेचरापाली, राजू चकरबाय, दशनिम कर्ष डेराडीह, कुसवा डेराडीह, प्रेममती रामपुर, जगमोती ढेबी, ईश्वर डूमरपाली, कांति गिरौद, रामकृपाल गिरी गिरौद, कुंवर सिंग यादव कटगी, राजू यादव खपराडीह, घसनीन कोसमसरा, विनोद कुमार कोसमसरा, चुन्नी बाई कोट, रमेश कुमार कुशभाटा, बलराम मांझी थरहीडीह, भरतलाल थरहीडीह, गोरे लाल थरहीडीह, पवन कुमार थरहीडीह, संजय मडकडा, सुमन प्रसाद थरहीडीह, मनोज कुमार मोहतरा, सूरज मोहतरा, सोनमती सोनाईडीह रामकुमार पाडादाह, कंसराम तालदादर, राजेंद्र कोठारी, राजकुमार कोठारी, रामू दोंद, मनमोहन पिसीद, झंगली बाई बरिहा अचानकपुर, पांचो बाई अचानकपुर, प्यारी लाल रंगोरा, भूरी बाई टंडन सेल, दरसमती खंूटे सेल, मंगली बाई सेल, शंकर सारथी सेल, भगवान सिंग सोनाखान, खीखसिंग सोनाखान, कोंदी सोनपुर के घर पहुंचकर पीएम आवास योजना के कमर्चारियों ने देखा और जानकारी भी ली। जहां आधे-अधूरे मकान बने हुए मिले।
सूची तैयार कर की जाएगी वसूली
ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह शासन के नियमों की अवहेलना की जा रही है। वहीं पीएम आवास योजना में शामिल किए गए कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से आवास पूर्ण करने कहा जा रहा है, लेकिन पूर्ण नहीं किया गया है। अधूरे आवास निर्माण को लेकर अब सूची तैयार करने एवं संबंधित लोगों से राशि की वसूली एवं कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।
पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों का चयन कर आवास बनाए जाने राशि आवंटित की जा चुकी है। आवास का निर्माण पूरा नहीं कराए जाने की स्थिति में उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
एन महेश्वरी, सीएमओ, जनपद पंचायत, कसडोल
राशि आवंटित किए जाने के बावजूद अधिकांश लोगों के आवास आधी-अधूरी स्थिति में है, निर्माण कार्य जल्द पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, अब वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम, कसडोल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो