मकान मालिक से पूछताछ पकड़े गए तीनों आरोपी सरायपाली निवासी सोनू भाटिया के मकान में किराए से रह रहे थे। तीनों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सोनू को भी तलब किया है। और उससे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी भोपाल के सटोरिए पकड़े गए थे और किराए के मकान में रहकर गोरखधंधा चला रहे थे।
जबलपुर से आकर किराए का मकान लिया और करने लगे सट्टे की बुङ्क्षकग आरोपी महासमुंद और जबलपुर के रहने वाले हैं। और खासतौर से सट्टा चलाने के लिए ही रायपुर आए थे। आरोपियों ने एक किराए का मकान लिया था। और पिछले करीब एक माह से आईपीएल का सट्टा बुक कर रहे थे। इससे पहले भी राजेंद्र नगर में ही भोपाल के सट्टेबाज भी पकड़े गए थे।