छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : मुख्यमंत्री ने पूछा, मजा आइस की नहीं , ग्रामीणों ने कहा- बहुत मजा आथे
रायपुरPublished: Oct 12, 2022 10:50:51 pm
इलाज के लिए 3 लाख मांगने पर दिए 20 लाख
भेंट-मुलाकात


मुख्यमंत्री ने पूछा, मजा आइस की नहीं , ग्रामीणों ने कहा- बहुत मजा आथे
रायपुर.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को सक्ती जिले जैजेपुर विधानसभा क्षेत्रों गांवों में लोगों से भेंट-मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राीमणों से पूछा, कोन-कोन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खेलिस, फुगड़ी, गेंड़ी , भौर में कोन-कोन भाग लिस। मजा आइस की नहीं..। इस पर उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा, बहुत मजा आथे छत्तीसगढ़िया खेल में... बहुत दिन बाद खेले के मौका मिलित हे... । इसके पहले स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का शाल भेंट कर, फूल माला और धान की बाली पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान कहा कि वे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा, हमने सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का अल्पकालीन ऋण माफी का फैसला लिया। साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत भी की। योजना के तहत अब तक दो किश्तों का भुगतान किया जा चुका है और तीसरी किश्त दीवाली के पहले 17 तारीख को किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। जिससे त्यौहार मनाने और धान की कटाई के लिए पैसों की दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, सक्ती नवगठित जिला है, यहां काफी काम किया जाना है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी बात की। उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही निराकरण किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक रामकुमार यादव, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।
इलाज के लिए 3 लाख मांगने पर दिए 20 लाख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हामिद हारून ने अपने स्वास्थ्यगत समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए 3 लाख रुपए की आवश्यकता बताई। मुख्यमंत्री ने जिस पर इलाज की गंभीरता को देखते हुए विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत हारून को 20 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही कहा- आपके स्वास्थ्य की चिंता करना हमारी जवाबदारी है। इसके लिए मुख्यमंत्री संबंधित अधिकारियों को समुचित उपचार के लिए विस्तृत दिशा निर्देश भी दिए। जिस पर मोहम्मद हारून ने मुख्यमंत्री के दरियादिली के प्रति खूब आभार व्यक्त किया।