मितान योजना के तहत आवेदक जाति, आय, निवास, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्र या इनमें सुधार, भूमि सूचना, प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज घर बैठे मंगाए जा सकते हैं.
रायपुर
Published: May 12, 2022 01:13:13 am
रायपुर. छत्तीसगढ़ में हाल ही में मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत रायपुर नगर निगम क्षेत्र के निवासी जरूरी प्रमाणपत्र घर बैठे मंगवा पा रहे हैं. 1 मई को शुरू की गई इस योजना के तहत रायपुर के संतोषी नगर निवासी नरेश साहू ने अपने नवजात बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र मंगवाने के लिए टोल फ्री नंबर पर आवेदन किया था.
आवेदन के महज 12 घंटे के भीतर नरेश साहू के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उनके घर पहुंच गया. खास बात ये रही कि प्रमाणपत्र लेकर खुद रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक आवेदक के घर पहुंचे. बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के साथ ही नरेश साहू को निवास और जाति प्रमाणपत्र भी सौंपा गया. आवेदक नरेश साहू ने घर बैठे प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
जनता के लिए फायदेमंद है मुख्यमंत्री मितान योजना
नगर निगम के आयुक्त मनीष मिश्र ने ने बताया कि मुख्यमंत्री मितान योजना के जरिए 13 तरह के प्रमाणपत्र बनाए जाने का प्रावधान है। प्रारम्भिक चरण में प्रदेश के सभी 14 नगर निगम में शुरू किया गया है। इसके लिए आवेदक को टोल फ्री नम्बर-14545 पर कॉल कर किया जा सकता है।
आवेदक की सहायता के लिए नियुक्त मितान घर तक जाते हैं और ज़रूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद तैयार प्रमाण पत्र आवेदक को घर तक जाकर देते हैं। इसके लिए आवेदन शुल्क भी मात्र 50 रुपए निर्धारित है, जो नकद या ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
आयुक्त ने बताया कि कोई भी आवेदक अब जाति, आय, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाणपत्र या इनमें सुधार, भूमि सूचना प्रमाणपत्र या नान डिजिटाइज नकल के लिए उक्त टोल फ्री नम्बर पर आवेदन कर घर बैठे प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकता है। इससे न केवल आवेदक का समय और श्रम, अपितु ईंधन व परिवहन व्यय की भी बचत होगी। यह भी बताया गया कि शासन द्वारा भविष्य में उक्त योजना के सेवा क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें