scriptनिगम ने सड़क पर रखी निर्माण सामग्रियों को किया जप्त, अवैध ठेले, गुमटी,बोर्ड हटाए,देखें फोटोज | Patrika News
रायपुर

निगम ने सड़क पर रखी निर्माण सामग्रियों को किया जप्त, अवैध ठेले, गुमटी,बोर्ड हटाए,देखें फोटोज

रायपुरMay 23, 2024 / 08:53 pm

Trilochan Das Manikpuri

Municipal Corporation's action
1/5
रायपुर@पत्रिका। रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज विभिन्न सड़क मार्गो में भवन सामग्रियां रखकर सड़क यातायात को बाधित करने वालों पर कार्यवाही की है.
Municipal Corporation's action
2/5
इसके तहत नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम ने संतोषी नगर चौक से लेकर सिद्धार्थ चौक टिकरापारा तक अभियानपूर्वक सड़क पर रखी भवन निर्माण सामग्रियों को जप्त किया.
Municipal Corporation's action
3/5
अभियान में सम्बंधित भवन स्वामी से टिकरापारा सिद्धार्थ चौक के पास रखी रेत को जप्त कर 2000 रूपये सड़क बाधा शुल्क वसूला गया.अभियान में सड़क किनारे रखे ठेलों, गुमटियों, दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने सड़क मार्ग पर कब्जा कर रखे गए विज्ञापन प्रचार बोर्ड को बड़ी संख्या में जप्त कर सड़क यातायात को जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से सुगम बनाया गया.
Municipal Corporation's action
4/5
नगर निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग द्वारा इंदिरा गाँधी वार्ड में तात्यापारा चौक के पास सड़क पर भवन निर्माण सामग्री जप्त कर सम्बंधित भवन स्वामी से 1000 रूपये सड़क बाधा शुल्क वसूला. जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा राजेन्द्र नगर ब्रिज एवं लालपुर ब्रिज के पास दो भिन्न स्थानों पर दो भवन स्वामियों से सड़क पर रेत, गिट्टी एवं अन्य भवन निर्माण सामग्रियां जप्त कर कुल 2000 रूपये सड़क बाधा शुल्क वसूला गया.
Municipal Corporation's action
5/5
इस तरह 4 विभिन्न स्थानों पर सड़क पर रखी भवन निर्माण सामग्रियां जप्त कर सम्बंधित भवन स्वामियों को भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कुल 5000 रूपये सड़क बाधा शुल्क वसूला गया.

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / निगम ने सड़क पर रखी निर्माण सामग्रियों को किया जप्त, अवैध ठेले, गुमटी,बोर्ड हटाए,देखें फोटोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.