बता दें तीसरी लहर के बीच जनवरी-22 में सर्वाधिक 1.17 लाख से अधिक केस रिपोर्ट हुए थे। 30 दिनों में कोरोना की वजह से 256 लोगों की मौत हुई थी। फरवरी में 25 हजार केस आए और 172 लोगों की मौत हुई थी। मार्च-2022 से केस कम होने लगे और मौत के मामले भी बंद हो गए थे। लेकिन जून में जिस तेजी से केस बढ़ा है, स्वास्थ्य विभाग को राज्यभर में अलर्ट जारी करना पड़ गया। एक बार फिर लोगों से फिर सामाजिक दूरी और मास्क लगाने की अपील की जा रही है।
स्वास्थ विभाग द्वारा जाड़ी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक रायपुर में 35 मामलें और दुर्ग में 30 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1027 पहुंच गई हैं। आम जन को समय रहते कोरोना टेस्ट करा लेना चाहिए। रोजाना आ रही सर्दी खांसी और बुखार को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता हैं।
पिछले कुछ महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो अप्रैल और मई महीने में कोरोना के मामले काफी कम थे. एक्टिव मरीजों की संख्या 50 से अधिक नहीं हुए. लेकिन अब जून के पहले तारीख से हो संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है
राज्य में मासिक कोरोना संक्रमण पर एक नजर
माह - केस - मौत
जनवरी - 1,17,676 - 256
फरवरी - 25031 - 172
मार्च - 1240 - 00
अप्रैल - 134 - 00
मई - 185 - 00
जून - 1726 - 02
प्रदेश में पिछले सप्ताह भर में मिले संक्रमित
जून - केस
23 - 114
24 - 82
25 - 92
26 - 98
27 - 125
28 - 186
29 - 126
जून - जांच - पाजिटिविटी दर
23 - 9,864 - 1.16%
24 - 7,684 - 1.07%
25 - 10,740 - 0