scriptThe dead body of the youth was found in the river, the police investig | युवक की नदी में मिली थी लाश, पुलिस ने जांच कर गिरफ्तार किया हत्या के आरोपी | Patrika News

युवक की नदी में मिली थी लाश, पुलिस ने जांच कर गिरफ्तार किया हत्या के आरोपी

locationरायपुरPublished: Sep 27, 2022 10:08:18 pm

Submitted by:

Abhinav Murthy

राजनांदगाव में शुक्रवार को नदी में तैरती लाश पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई। मंगलवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी प्रेस को दी जिसे काफी सारे हैं राज खुले।

photo_6167998286519186879_x.jpg

राजनांदगाव। जिले में लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ती नजर आरही हैं। पुलिस को युवक की लाश नदी में मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टर्म करवा कर मामले की जांच में जूट गई थी। पुलिस की खोजबीन में ये पता चला की नदी में मिली लाश की हत्या की गई है। दरअसल राजनांदगाव में युवक की गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को शिवनाथ नदी में 4 लोगों ने फेक दिया था। जिसके तलाश कर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। ये वारदात 23 सितंबर शुक्रवार देर रात को हुई थी। आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। हत्या का कारण मृतक की मां से एक युवक के नाजायज संबंध निकला।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि तुलसीपुर बख्तावर चाल में रहने वाले युवक आदित्य सौदागर की लाश नदी में मिलिक थी और आदित्य को चार आरोपियों ने गोली मार दी थी। इसके बाद उसकी लाश को स्कूटी से ले जाकर शिवनाथ नदी में फेंक दिया था। पूछताछ करने पर उनसब ने बताया की आदित्य की मां का संबंध आरोपी रमेश साहू उर्फ पिंटू खपट्टा के छोटे भाई मुकेश साहू के साथ था। जिसके कारण रमेश और आदित्य के बीच हमेशा विवाद होता रहता था। आदित्य ने रमेश को मारने की धमकी भी दी थी। जिससे आक्रोश में आ कर रमेश ने दोस्तों के साथ मिल कर आदित्य को गोली मारी, फिर स्कूटी सहिंत उसकी लाश नदी में फेंक दी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.