scriptकल टंकियों में पानी नहीं, निगम का फैसला फ़िल्टर प्लांट के तार होंगे अंडरग्राउंड | The filter plant will be underground water supply will be affected | Patrika News
रायपुर

कल टंकियों में पानी नहीं, निगम का फैसला फ़िल्टर प्लांट के तार होंगे अंडरग्राउंड

निगम आयुक्त रजत बंसल ने कहा कल 27 टंकियों में नहीं आएगा पानी, कई इलाके होंगे प्रभावित ।

रायपुरFeb 09, 2018 / 12:17 pm

चंदू निर्मलकर

रायपुर. रावणभाठा स्थित नगर निगम के फि ल्टर प्लांट, इंटेकवेल की 33 केव्ही ओव्हर हेड लाइनों से अंडर ग्राउंड केबल व कव्हर कंडक्टर परिवर्तन कार्य चल रहा है। इस कारण से शनिवार की शाम को शहर की २७ टंकियों से जलापूर्ति नहीं होगी।

निगम आयुक्त रजत बंसल ने बताया कि सीएसईबी द्वारा उच्च दाब उपभोक्ता फि ल्टर प्लांट एवं इंटेकवेल की 33 केव्ही ओव्हर हेड लाइनों से अंडर ग्राउंड केबल एवं कव्हर कंडक्टर परिवर्तन किया जाना है। जिसके कारण 33 केव्ही लाइन फि ल्टर प्लांट में 10 फरवरी को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक बंद रहेगी।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

इस वजह से 10 फरवरी को नियमित सुबह जलप्रदाय के बाद शाम को शहर में स्थित भाठागांव जलागार सहित चंगोराभाठा, डंगनिया, गुढिय़ारी, गंज, डीडीनगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, हीरापुर, कबीर नगर, कोटा , गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर, अवंति विहार, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, मंडी, कुशालपुर, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी की पानी टंकियों से जलप्रदाय नहीं होगा। यहाँ पर निगम जल की आपूर्ति किस तरह करेगा इस बारे में अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी प्राप्त नही हो पाई है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो