scriptThe first ray of the sun reads in the sanctum sanctorum of this holy t | CG History : इस पवित्र मंदिर के गर्भगृह में पढ़ती है सूर्य की पहली किरण, श्री राम ने वनवास में की थी पूजा, जानें छत्तीसगढ़ के कशी के बारे में | Patrika News

CG History : इस पवित्र मंदिर के गर्भगृह में पढ़ती है सूर्य की पहली किरण, श्री राम ने वनवास में की थी पूजा, जानें छत्तीसगढ़ के कशी के बारे में

locationरायपुरPublished: Jul 30, 2023 08:39:51 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

CG History : छत्तीसगढ़ में कई शिव मंदिर हैं। यहां के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ रहती है।

arang.jpg
रायपुर . छत्तीसगढ़ में कई शिव मंदिर हैं। यहां के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक बाबा बागेश्वरनाथ मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ रहती है। यहां पूरे सावन माह के दौरान रोजाना रुद्राभिषेक किया जा रहा है। कहा जाता है कि वनवास के समय भगवान श्री राम ने बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर में रुक कर भोलेनाथ की पूजा की थी। इस कारण यह लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.