scriptराजधानी की मुख्य सड़कें पिछले कई महीनों से गड्ढों से अटी पड़ी है। |The main roads of the capital have been littered with potholes for the past several months | Patrika News
रायपुर

राजधानी की मुख्य सड़कें पिछले कई महीनों से गड्ढों से अटी पड़ी है।

5 Photos
4 months ago
1/5

पत्रिका. राजधानी की मुख्य सड़कें पिछले कई महीनों से गड्ढों से अटी पड़ी है। कभी केबलिंग, कभी पाइप लाइन तो कभी मरम्मत के नाम पर सड़कें खोदी गई। काम पूरा होने के बाद गड्ढे अधूरे भरे गए या भरने में बजरी या रेत डालकर खानापूर्ति कर दी गई। अब बारिश में इन गड्ढों में पानी भर गया है और बजरी सड़क पर फैल गई है। इस लापरवाही पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जानी थी, लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही ऐसी कि इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। बारिश में लोग सड़क पर फिसलकर घायल हो रहे हैं। इन सड़कों पर चलते समय जरा सी अनदेखी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है

2/5

पत्रिका. राजधानी की मुख्य सड़कें पिछले कई महीनों से गड्ढों से अटी पड़ी है। कभी केबलिंग, कभी पाइप लाइन तो कभी मरम्मत के नाम पर सड़कें खोदी गई। काम पूरा होने के बाद गड्ढे अधूरे भरे गए या भरने में बजरी या रेत डालकर खानापूर्ति कर दी गई। अब बारिश में इन गड्ढों में पानी भर गया है और बजरी सड़क पर फैल गई है। इस लापरवाही पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जानी थी, लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही ऐसी कि इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। बारिश में लोग सड़क पर फिसलकर घायल हो रहे हैं। इन सड़कों पर चलते समय जरा सी अनदेखी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है

3/5

पत्रिका. राजधानी की मुख्य सड़कें पिछले कई महीनों से गड्ढों से अटी पड़ी है। कभी केबलिंग, कभी पाइप लाइन तो कभी मरम्मत के नाम पर सड़कें खोदी गई। काम पूरा होने के बाद गड्ढे अधूरे भरे गए या भरने में बजरी या रेत डालकर खानापूर्ति कर दी गई। अब बारिश में इन गड्ढों में पानी भर गया है और बजरी सड़क पर फैल गई है। इस लापरवाही पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जानी थी, लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही ऐसी कि इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। बारिश में लोग सड़क पर फिसलकर घायल हो रहे हैं। इन सड़कों पर चलते समय जरा सी अनदेखी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है

4/5

पत्रिका. राजधानी की मुख्य सड़कें पिछले कई महीनों से गड्ढों से अटी पड़ी है। कभी केबलिंग, कभी पाइप लाइन तो कभी मरम्मत के नाम पर सड़कें खोदी गई। काम पूरा होने के बाद गड्ढे अधूरे भरे गए या भरने में बजरी या रेत डालकर खानापूर्ति कर दी गई। अब बारिश में इन गड्ढों में पानी भर गया है और बजरी सड़क पर फैल गई है। इस लापरवाही पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जानी थी, लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही ऐसी कि इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। बारिश में लोग सड़क पर फिसलकर घायल हो रहे हैं। इन सड़कों पर चलते समय जरा सी अनदेखी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है

5/5

पत्रिका. राजधानी की मुख्य सड़कें पिछले कई महीनों से गड्ढों से अटी पड़ी है। कभी केबलिंग, कभी पाइप लाइन तो कभी मरम्मत के नाम पर सड़कें खोदी गई। काम पूरा होने के बाद गड्ढे अधूरे भरे गए या भरने में बजरी या रेत डालकर खानापूर्ति कर दी गई। अब बारिश में इन गड्ढों में पानी भर गया है और बजरी सड़क पर फैल गई है। इस लापरवाही पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जानी थी, लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही ऐसी कि इसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। बारिश में लोग सड़क पर फिसलकर घायल हो रहे हैं। इन सड़कों पर चलते समय जरा सी अनदेखी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है

अगली गैलरी
बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में शिलान्यास करके बृजमोहन अग्रवाल ने किया नए कार्यकाल का शुभारंभ
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.