scriptइंतजार खत्म, पदक विजेता 1547 स्कूली खिलाडिय़ों को 22 को मिलेगी नकद इनामी राशि | Patrika News

इंतजार खत्म, पदक विजेता 1547 स्कूली खिलाडिय़ों को 22 को मिलेगी नकद इनामी राशि

locationरायपुरPublished: May 21, 2021 09:18:55 pm

Submitted by:

Dinesh Kumar

राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले स्कूली खिलाडिय़ों को 22 मई को नकद इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को दोपहर 1 बजे वर्जुअली सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।

cg news

इंतजार खत्म, पदक विजेता 1547 स्कूली खिलाडिय़ों को 22 को मिलेगी नकद इनामी राशि

दो साल से प्रदेश के खिलाड़ी कर रहे थे इंतजार

स्कूल शिक्षा मंत्री दोपहर 1 बजे आयोजित वर्चुअली समारोह में करेंगे सम्मानित

पदक विजेता खिलाडिय़ों को जिला शिक्षा कार्यालयों में मिलेगी इनामी राशि का बैंड ड्रॉफ्ट
रायपुर. राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले स्कूली खिलाडिय़ों को 22 मई को नकद इनामी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को दोपहर 1 बजे वर्जुअली सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्ष 2018-19, 19-20 के 1547 पदक विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे। सम्मान समारोह के बाद पदक विजेता खिलाड़ी अपनी इनामी राशि जिला शिक्षा विभाग के कार्यालयों से हासिल कर सकते हैं। सभी जिला कार्यालयों में खिलाडिय़ों के नाम के अनुसार इनामी राशि का बैंक ड्रॉफ्ट बनवाकर भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से पदक विजेता को इनामी राशि नहीं प्रदान की जा सकी थी। इसलिए स्कूल शिक्षा संचालनालय ने इस वर्ष वर्चुअली कार्यक्रम आयोजित कर इनामी राशि बांटने का निर्णय लिया है।
2.38 करोड़ राशि बांटी जाएगी: अनिल मिश्रा
स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक (क्रीड़ा शाखा) अनिल मिश्रा ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रदेशभर के 1547 पदक विजेताओं के बीच 2.38 करोड़ इनामी राशि का वितरण किया जाएगा। इनामी राशि का बैंक ड्रॉफ्ट सभी जिला कार्यालयों में भेज दिया गया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण विजेता को 21 हजार, रजत पदक विजेता को 15 हजार और कांस्य पदक विजेता को 10 हजार रुपए नकद राशि इनाम के रूप में देकर प्रोत्साहित किया जाता है।
फैक्ट फाइल

सबसे ज्यादा रायपुर जोन के खिलाड़ी शामिल
जोन वर्ष 2018-19 2019-20

रायपुर 219 174

राजनांदगांव 145 110
दुर्ग 121 108

कबीरधाम 93 73

बिलासपुर 62 67

जांजगीर-चांपा 53 59
बस्तर जोन 43 42

जशपुर 40 37

कोंडागांव 15 20

सरगुजा 12 15

कांकेर 12 6

कोरिया 7 14

इतनी राशि बांटी जाएगी

वर्ष 2018-19, खिलाड़ी- 822, कुल राशि-1.3077 करोड़
पदक संख्या राशि


स्वर्ण पदक 337 7077000

रजत पदक 230 3450000

कांस्य पदक 255 2550000

—-
वर्ष 2019-20, खिलाड़ी- 725, कुल राशि-1.0761 करोड़

पदक संख्या राशि

स्वर्ण पदक 246 5166000
रजत पदक 161 2415000

कांस्य पदक 318 3180000

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो