scriptसांसद का पीएसओ सैंपल देने के बाद करता रहा ड्यूटी, रिपोर्ट पॉजिटिव, कलेक्ट्रेट गेट से लौटे सांसद, पूरा परिवार क्वारंटाइन | The MP's PSO continued to do duty after giving samples, report positiv | Patrika News

सांसद का पीएसओ सैंपल देने के बाद करता रहा ड्यूटी, रिपोर्ट पॉजिटिव, कलेक्ट्रेट गेट से लौटे सांसद, पूरा परिवार क्वारंटाइन

locationरायपुरPublished: Jul 03, 2020 09:01:00 pm

Submitted by:

Dhal Singh

छत्तीगढ़ में कोरोना वायरस अब लापरवाही की वजह से फैल रहा है। शुक्रवार को रायपुर से सांसद सुनील सोनी के पीएसओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें चौकाने वाला बात यह है कि सांसद को पता ही नहीं था कि उनके पीएसओ ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया है। वह उनकी की ड्यूटी पर तैनात था। सांसद को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पता चला। तब तक पीएसओ को भी इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा चुकी थी और वह ड्यूटी से गायब हो चुका था।

सांसद का पीएसओ सैंपल देने के बाद करता रहा ड्यूटी, रिपोर्ट पॉजिटिव, कलेक्ट्रेट गेट से लौटे सांसद, पूरा परिवार क्वारंटाइन

सांसद का पीएसओ सैंपल देने के बाद करता रहा ड्यूटी, रिपोर्ट पॉजिटिव, कलेक्ट्रेट गेट से लौटे सांसद, पूरा परिवार क्वारंटाइन

रायपुर. ‘पत्रिका से बातचीत में सांसद सोनी ने कहा- अगर मुझे पता होता कि उसने सैंपल दिया है तो मैं ही उसे क्वारंटाइन में भेज देता। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करे कि जिन्होंने सैंपल दिया है वे क्वारंटाइन में ही रहें। अब मेरा पूरा परिवार क्वारंटाइन में हैं।
शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट में प्रदेश में 52 नए मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें सर्वाधिक 8 मरीज कांकेर जिले से हैं। चार मरीज एम्स रायपुर के स्टाफ हैं। इनमें तीन हाउस किपिंग स्टाफ हैं और एक हॉस्पिटल अटेंडेंट। एम्स में हर स्टाफ संक्रमित मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3056 जा पहुंचा है। उधर, सांसद सुनील सोनी, उनकी पत्नी, बच्चों समेत घर में काम करने वाले सभी कर्मचारी-ड्राइवर की कोरोना सैंपलिंग करवाई जा चुकी है। क्योंकि पीएसओ उनके साथ लगातार था। यहां यह भी बता दें कि सांसद शुक्रवार की दोपहर कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक में शामिल होने पहुंच चुके थे कि गेट पर ही उन्हें पीएसओ के पॉजिटिव आने की सूचना मिली और वे तत्काल घर लौट गए। बैठक स्थगित कर दी गई।
रायपुर में नया खतरा, कचरा उठाने वाले निगमकर्मी मिल रहे संक्रमित
रायपुर में 7 मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें बिरगांव नगर निगम की एक सफाईकर्मी है, जो दल के साथ घरों-घर कचरा उठाने जाती है। गुरुवार को भी बिरगांव की एक सफाईकर्मी संक्रमित मिली थी। बिरगांव में महिलाएं रिक्शा लेकर घर-घर कचरा कलेक्ट करती हैं। उनका संक्रमित होना, चिंता बढ़ा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो