ताबीर हुसैन @ रायपुर. आप बर्ड्स लवर हैं? अगर हां तो चले जाइए रायपुर के ऊर्जा पार्क में वहां आपको एक या दो नहीं बल्कि दस से ज्यादा प्रजातियों की चिडिय़ा नजर आएंगी। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं। बस थोड़ा जल्दी उठना पड़ेगा। और हां, एक कैमरा जरूर लेकर जाएं। आप चिडिय़ों का अद्भुत संसार देखकर रोमांचित हो उठेंगे। बर्ड एक्सपर्ट सौमित्र शेष आर्य ने बताया, बच्चों में बर्ड्स के प्रति रुचि जगाने के बर्डिंग विथ किड्स प्रोग्राम रखा। रंग-बिरंगी बड्र्स देखकर बच्चे बहुत एक्साइटेड रहे। बड्र्स को लेकर उनके कई रोचक सवाल थे। आर्य ने कहा कि ऐसे इवेंट हम करते ही रहेंगे ताकि बच्चों में बर्ड्स को लेकर समझ बढ़े। ऐसे रंग हमने नहीं देखे अथर्व क्षत्रिय, वन्या संघवी, सृष्टि ध्रुव, बरखा दुबे, अंजलि मुले,करण वर्मा, संध्या मंडावी, अथर्व बघेल, कार्तिक गुप्ता ने कहा कि बर्ड्स तो हमेशा से देखते रहे हैं लेकिन यहां की चिडिय़ों के रंग एकदम अलग दिखाई दिए। ऐसा लगा कि गॉड ने इन्हें स्पेशल कलर गिफ्ट किए हैं। ये बर्ड्स हुए कैप्चर इंडियन पैराडाइज फ्लाईकेचर, टिकेल्स ब्लू फ्लाईकैचर, इंडियन रॉबिन, ओरिएंटल मैजिक रॉबिन, कॉपर स्मिथ बार्बेट, जंगल बाब्लेर, लफिंग डव, रेड वेंटेड बुलबुल समेत 34 बर्ड्स देखी गई।
ताबीर हुसैन @ रायपुर. आप बर्ड्स लवर हैं? अगर हां तो चले जाइए रायपुर के ऊर्जा पार्क में वहां आपको एक या दो नहीं बल्कि दस से ज्यादा प्रजातियों की चिडिय़ा नजर आएंगी। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं। बस थोड़ा जल्दी उठना पड़ेगा। और हां, एक कैमरा जरूर लेकर जाएं। आप चिडिय़ों का अद्भुत संसार देखकर रोमांचित हो उठेंगे। बर्ड एक्सपर्ट सौमित्र शेष आर्य ने बताया, बच्चों में बर्ड्स के प्रति रुचि जगाने के बर्डिंग विथ किड्स प्रोग्राम रखा। रंग-बिरंगी बड्र्स देखकर बच्चे बहुत एक्साइटेड रहे। बड्र्स को लेकर उनके कई रोचक सवाल थे। आर्य ने कहा कि ऐसे इवेंट हम करते ही रहेंगे ताकि बच्चों में बर्ड्स को लेकर समझ बढ़े। ऐसे रंग हमने नहीं देखे अथर्व क्षत्रिय, वन्या संघवी, सृष्टि ध्रुव, बरखा दुबे, अंजलि मुले,करण वर्मा, संध्या मंडावी, अथर्व बघेल, कार्तिक गुप्ता ने कहा कि बर्ड्स तो हमेशा से देखते रहे हैं लेकिन यहां की चिडिय़ों के रंग एकदम अलग दिखाई दिए। ऐसा लगा कि गॉड ने इन्हें स्पेशल कलर गिफ्ट किए हैं। ये बर्ड्स हुए कैप्चर इंडियन पैराडाइज फ्लाईकेचर, टिकेल्स ब्लू फ्लाईकैचर, इंडियन रॉबिन, ओरिएंटल मैजिक रॉबिन, कॉपर स्मिथ बार्बेट, जंगल बाब्लेर, लफिंग डव, रेड वेंटेड बुलबुल समेत 34 बर्ड्स देखी गई।