मेंटेनेंस का अभाव: वार्ड का एकमात्र गार्डन बदहाल, टूटे सेहत बनाने के उपकरण
रायपुरPublished: Oct 26, 2021 08:55:56 am
- मंहत ल्क्ष्मीनारायण दास वार्ड में एक ही पार्क
- पार्क में सफाई नही होने के कारण फैला गंदगी


मेंटेनेंस का अभाव: वार्ड का एकमात्र गार्डन बदहाल, टूटे सेहत बनाने के उपकरण
रायपुर. शहर के महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड अंतर्गत ठाकुर पारा स्थित शहीद पंकज विक्रम गार्डन में आसपास के लोगों को खेल व शारीरिक क्रिया कलापों से जुड़ी सुविधाएं मिलती रहे, इस उद्देश्य से नगर निगम द्वारा पार्क का निर्माण किया था, जिसमें निगम द्वारा पांच साल पहले ओपन जिंम के लिए मशीन लगाया गया। कोरोना संक्रमण काल के कराम पार्क तीम माह पहले खुला है, जिसके चलते बदहाली का शिकार हो रहा है। पार्क के चारों तरफ जहां गंदगी फैली पड़ी है, तो वहीं दूसरी ओपन जिम के तीन मशीनों के साथ-साथ तरफ बच्चों के झूले टूटे पड़े है।