यह भी पढ़ें - सेब को टक्कर दे रहा जामुन
यह भी पढ़ें - थाने में रात गुजारने के बाद सुबह फिर से धरने पर बैठे किसान
यह भी पढ़ें - पौधरोपण तो हो रहा है, पर देखरेख के अभाव में सूख रहे पौधे
यह भी पढ़ें -जलभराव की स्थिति जोन 2 वार्ड निवासी, इन नंबरों पर करें कॉल
यह भी पढ़ें - जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक
यह भी पढ़ें - थाने में रात गुजारने के बाद सुबह फिर से धरने पर बैठे किसान
यह भी पढ़ें - पौधरोपण तो हो रहा है, पर देखरेख के अभाव में सूख रहे पौधे
यह भी पढ़ें -जलभराव की स्थिति जोन 2 वार्ड निवासी, इन नंबरों पर करें कॉल
यह भी पढ़ें - जनता के पैसों की बर्बादी: तीन साल में ही ढह गया मोतीबाग का साइकिल ट्रैक

बिजली के खंभे टूटकर गिर गए हैं, उसे ठीक नहीं किया गया है, जिसके बारे में एक इंजीनियर ने बताया कि उस समय इस एलईडी वाले एक खंभे की कीमत करीब 60 हजार रुपए थी। पिछले छह महीने से पार्क में एक दर्जन से ज्यादा खंभे वहीं टूटकर लटक रहे हैं। इसके साथ गिरे बिजली खंभों के तारों को टेप चिपकाकर छोड़ दिया गया है। आसपास बच्चे खेलते रहते है। अब बरसात भी शुरू हो गया है।
पत्थर भी उखड़ने लगे
लाखों रुपए के लोकार्पण के लिए बनाया गया शिलान्यास पत्थर भी उखड़ने लगा है। ग्रेनाइट के पत्थर पर मुख्य अतिथियों का जो नाम लिखा गया है, वह अब उखड़ना शुरू हो गया है।
स्मार्ट नल में पानी नहीं
बूढ़ा गार्डन में करीब आधा दर्जन स्मार्ट नल लगा हुआ है, जिसकी कीमत लाखों में है, लेकिन अभी तक लोगों को इस नल से एक बूंद पानी पीने को नहीं मिला है।
जल्द ही ठीक किया जाएगा
महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने कहा कि गार्डन में जो भी कमी है और जो उपकरण टूटे-फूटे हैं, उसे जल्द ही ठीक किया जाएगा। किसी कारणवश बारिश से पहले ठीक नहीं हो पाया।